Good News : राजस्थान में रोडवेज बसों में केट परीक्षार्थी फ्री यात्रा कर सकेंगे।
Good News : खुशखबर। राजस्थान में रोडवेज बसों में केट परीक्षार्थी फ्री यात्रा कर सकेंगे। राजस्थान में 27-28 सितंबर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की स्नातक स्तर की समान पात्रता परीक्षा (केट-2024) के लिए रोडवेज की बसों में परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। इसके लिए बांसवाड़ा आगार जरूरत अनुसार उदयपुर-जयपुर के लिए अतिरिक्त बसें भी लगाएगा।
रोडवेज के बांसवाड़ा आगार के मुख्य प्रबंधक मनीष जोशी के अनुसार इस संबंध ने कार्यकारी निदेशक (यातायात) रोडवेज डॉ. ज्योति चौहान ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार 26 सितंबर रात्रि 12 बजे से 29 सितंबर मध्यरात्रि पूर्व तक परीक्षाओं को अपने केंद्रों तक आवाजाही के लिए रोडवेज की बसों में निशुल्क व्यवस्था रहेगी। इसके लिए उन्हें अपने गृह स्थल और केंद्र की तस्दीक के लिए आधार कार्ड और परीक्षा प्रवेश पत्र साथ रखना होगा।
यह भी पढ़ें -
रोडवेज के बांसवाड़ा आगार के मुख्य प्रबंधक मनीष जोशी ने बताया कि बांसवाड़ा के ज्यादातर परीक्षार्थियों के सेंटर उदयपुर हैं। कुछ जयपुर के भी है। उक्त अवधि मे ट्रॉफिक बढ़ने पर अन्य रुट की कुछ बसें हटाकर अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। भीड़भाड़ से बचने के लिए एक दिन परीक्षार्थी पहले सफर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें -