
Weather Updates (File Photo)
Weather Updates : मानसून ने एक बार फिर पलटी मारी है। राजस्थान के कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार सुबह 10.15 पर Yellow Alert जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट में बताया है कि आने वाले 90 मिनट में राजस्थान के 4 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, भरतपुर, दौसा, अलवर, करौली जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
राजस्थान में पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के जिलों में मौसम विभाग ने गुरुवार से बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को कुछ जिलों में बारिश का दौर चला। मौसम केन्द्र के अनुसार जैसलमेर, आंशिक बाड़मेर, जोधपुर जिले के बाद अब मानसून गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जालोर, पाली और सिरोही के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो गया है।
यह भी पढ़ें -
मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजस्थान में मानसून का अंतिम चरण चल रहा है। गुरुवार से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होगा। इसके 29 सितम्बर तक जारी रहने की संभावना है। आंकड़ों के अनुसार 25 सितम्बर तक सामान्य बारिश 431.9 M.M. होती है। पर इस बार मानसून सीजन (जून-सितम्बर) में अब तक 672.1 M.M. बारिश हो चुकी है। यानि की सीजन में 56 फीसद अधिक बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
26 Sept 2024 11:21 am
Published on:
26 Sept 2024 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
