Rakshabandhan Special Gift : भारतीय डाक विभाग ने इस राखी पर बहनों के लिए विशेष सुविधा शुरू की है। साथ ही डाक विभाग की ओर से श्रावण मास में शिवभक्तों के लिए उत्तराखंड के गंगोत्री से लाए गंगाजल से भरी शीशी भी उपलब्ध है।
Rakshabandhan Special Gift : भारतीय डाक विभाग ने इस राखी पर बहनों के लिए विशेष सुविधा शुरू की है। दूर-दराज रहने वाले भाइयों तक राखी, उपहार और मिठाइयां बेहद कम दाम में और बारिश के मौसम में भी सुरक्षित तरीके से भेजी जा सकेंगी। इसके लिए आकर्षक प्रिंट वाले लिफाफे और गिफ्ट बॉक्स उपलब्ध कराए गए हैं, जो पार्सल को पूरी तरह सुरक्षित रखेंगे।
प्रधान डाकघर बांसवाड़ा के पोस्ट मास्टर मनमोहनसिंह मीणा ने बताया कि यह सेवा जिले के सभी उप डाकघरों और ग्रामीण सब-सेंटरों में भी उपलब्ध है। बीते 10 दिनों में 185 राखी लिफाफे और 50 गिफ्ट बॉक्स बिक चुके हैं। डाकघर में रोजाना 20-25 लोग इस सेवा का लाभ ले रहे हैं।
मनमोहनसिंह मीणा ने बताया कि ग्रामीण बहनों के लिए 20 सब-सेंटरों के माध्यम से 251 पोस्ट मास्टर गांव-गांव तक लिफाफे और गिफ्ट बॉक्स पहुंचा रहे हैं। डाकघर में वर्तमान में 2 हजार लिफाफे और गिफ्ट बॉक्स स्टॉक में हैं। जरूरत अनुसार और भी मंगवा लिए जाएंगे
खास बात यह है कि रविवार और छुट्टी के दिन भी पार्सल घर-घर पहुंचाए जाएंगे। इसके साथ डाक विभाग की ओर से श्रावण मास में शिवभक्तों के लिए उत्तराखंड के गंगोत्री से लाए गंगाजल से भरी शीशी भी उपलब्ध है।