बांसवाड़ा

Rajasthan: डॉक्टर ने नोटिस दिया तो बंदूक लेकर हॉस्पिटल पहुंचे नर्सिंगकर्मी, पहले कमरा बंद कर के धमकाया

Doctor And Nursing Worker Dispute: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में ड्यूटी से नदारद रहने पर प्रभारी डॉक्टर ने दो नर्सिंगकर्मी को नोटिस दिया तो वह दूसरे दिन बंदूक लेकर हॉस्पिटल पहुंच गए। उस से पहले भी उन्होंने कमरा बंद कर के डॉक्टर को धमकाया था।

2 min read
File Photo

Banswara Crime News: बांसवाड़ा के लोहारिया क्षेत्र के पालोदा स्थित सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारियों के बीच का विवाद सामने आया है। मामला इतना बढ़ गया की आपसी झगड़े के बाद नर्सिंग कर्मचारी बंदूक लेकर चिकित्सालय परिसर में पहुंच गया। गनीमत रही की डॉ. उस समय मौके पर नहीं मिला, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई। डॉ. की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इधर, गंभीर मामले को देखते हुए कलक्टर और एसपी ने भी जांच व कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार लोहारिया थाने में 36 वर्षीय अमरदीप नगर निवासी डॉ. हिमांशु पुत्र राधेश्याम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि वह 12 दिसंबर को ड्यूटी पर थे। इसी दौरान नर्सिंग कर्मचारी गुलाब कटारा और अभिषेक नितिन आए और अस्पताल परिसर में स्थिति धर्मशाला में कमरा आवंटन करने की एप्लीकेशन दी। इसे स्वीकार कर लिया और कमरा दिखाने के लिए ले गए। इस दौरान कमरे में पहुंचते ही डॉ. को दोनों नर्सिंग कर्मचारियों ने बंद कर लिया। इसके बाद विभागीय कार्य व दिशा-निर्देश दिए जाने को लेकर कहा कि लंबे समय से देख रहे हैं। इस पर घबराए डॉ. ने कमरे का दरवाजा खोलने को कहा, जिस पर दोनों ने धमकाया। इसी दौरान एक अन्य डॉक्टर कुलदीप अस्पताल में आए। उन्होंने देखा कि कमरा अंदर से बंद कर रखा और अंदर से आवाज आ रही है। इस पर उन्होंने अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को भी मौके पर बुला गया। इसके बाद कमरा खुलवाकर डॉक्टर को कमरे से छुड़वाया। आरोप है कि इस वारदात के समय दोनों कर्मचारी शराब के नशे में थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पीड़ित डॉक्टर की पत्नी भी डॉक्टर है और दोनों पालोदा में ही किराए का मकान लेकर रहते हैं।

ये भी पढ़ें

उत्कर्ष कोचिंग क्लास में छात्रों के बेहोश होने का मामला: ग्रेटर निगम की कार्रवाई, बिल्डिंग को किया सील

अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी

पालोदा के डॉक्टर ने बीते दिनों लिखित में शिकायत की है। यह क्राइम का मामला है। संभव है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी होगी। संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव, जिला कलक्टर

जांच शुरू, जल्द कार्रवाई

अस्पताल में कमरा आवंटन को लेकर विवाद बताया गया है। इसकी रिपोर्ट राज कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
शिशुपाल सिंह, थानाधिकारी लोहारिया

Updated on:
16 Dec 2024 01:09 pm
Published on:
16 Dec 2024 01:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर