बांसवाड़ा

PM Modi In Banswara: नई ट्रेनें, परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट, फ्लाईओवर, युवाओं को नौकरी सहित किसानों को भी मिले कई तोहफे, देखें पूरी लिस्ट

PM Modi Banswara Visit 2025: राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कुल 1.22 लाख करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिससे किसान, युवाओं समेत सभी लोग काफी खुश नजर आए।

less than 1 minute read
फोटो: पत्रिका

PM Modi Inaugurates Mahi Banswara Nuclear Project: PM नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा का दौरा किया और इस मौके पर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कुल 1.22 लाख करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिससे किसानों, युवाओं समेत सभी लोग काफी खुश नजर आए।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Politics: भजनलाल से लंबी चर्चा, वसुंधरा राजे से भी मुलाकात; PM मोदी का बांसवाड़ा दौरा दे गया कई सियासी संदेश

ये हैं 1.22 लाख करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सूची

परमाणु ऊर्जा

  • माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना (42,000 करोड़)।
  • स्वदेशी डिजाइन वाले 700 मेगावाट दबावयुक्त भारी पानी रिएक्टर।
  • फ्लीट मोड के तहत देश के सबसे बड़े संयंत्रों में से एक।

हरित/सौर ऊर्जा

  • राजस्थान में 19,210 करोड़ की हरित ऊर्जा परियोजनाएं।
  • फलौदी, जैसलमेर, जालौर, सीकर और बीकानेर में सौर परियोजनाएं: आंध्र के रामागिरी में सौर पार्क।

सड़क/पुल

  • 2,630 करोड़ की 116 अटल प्रगति पथ, भरतपुर फ्लाईओवर, बनास नदी पर पुल।

किसानों के लिए

  • पीएम-कुसुम (घटक-ग) के तहत 3517 मेगावाट फीडर-स्तरीय सौरीकरण (16,050 करोड़, 4 राज्यों में)।

रेल संपर्क

  • 3 नई ट्रेनें: बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत व उदयपुर सिटी चंडीगढ एक्सप्रेस।

जल परियोजनाएं

  • 20,830 करोड़ की ईसरदा, मोर सागर, टाकली, धौलपुर लिफ्ट आदि परियोजनाएं।
  • बीसलपुर इंटेक पंप हाउस, खारी फीडर पुनरुद्धार, नई नहरें।

पेयजल

  • अमृत 2.0 के तहत 5,880 करोड़ की पेयजल योजनाएं (बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सवाई माधोपुर, चूरू, अजमेर, भीलवाड़ा)।

नेटवर्क

  • 13,180 करोड़ की 3 ट्रांसमिशन परियोजनाएं।
  • ब्यावर-मंदसौर, सिरोही-खंडवा और बीकानेर-हरियाणा/पंजाब तक 765 केवी लाइनों व सबस्टेशनों का विस्तार।

रोजगार

  • 15,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र।
  • पशुपालक, कनिष्ठ सहायक, प्रशिक्षक, अभियंता और शिक्षक पद शामिल।

ग्रिड सबस्टेशन

  • जैसलमेर, बीकानेर व बाड़मेर में 220 केवी जीएसएस (490 करोड)।

स्वास्थ्य/शहरी विकास

  • भरतपुर में 250-बेड आरबीएम अस्पताल।
  • जयपुर आइटी व ई-गवर्नेस केंद्र।
  • मकराना, मंडावा, झुंझुनूं में सीवरेज/जलापूर्ति परियोजनाएं।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर पाली के कुल्हड़ में मिलेगी चाय

Published on:
26 Sept 2025 08:20 am
Also Read
View All

अगली खबर