बांसवाड़ा

Food Security Scheme : अब 31 अगस्त तक चलेगा गिवअप अभियान, 1 सितम्बर को पकड़े गए तो अपात्रों को देने होंगे लाखों

Food Security Scheme : राजस्थान में गिवअप अभियान अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। रसद अधिकारी ने अपात्र व्यक्ति को चेताया है कि खाद्य सुरक्षा योजना सूची से नाम हटाएं नहीं तो 27 रुपए प्रति किग्रा के हिसाब से अब तक वसूली होगी।

less than 1 minute read
फाइल फोटो पत्रिका

Food Security Scheme : पूरे राजस्थान में एक बार फिर अपात्रों को मौका दिया गया है। राजस्थान में गिवअप अभियान अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। अगर 31 अगस्त तक अपात्र अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना सूची से स्वयं नहीं हटावते हैं, तो उनसे अब तक लिए गए गेहूं की वसूली 27 रुपए प्रति किग्रा के हिसाब से होगी।

ये भी पढ़ें

खाद्य सुरक्षा योजना में नया अपडेट, 17 लाख अपात्रों के नाम हटाए, 19 लाख नए जोड़े गए

गिवअप अभियान 1 नवंबर 2024 से हुआ था शुरू

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गिवअप अभियान 1 नवंबर 2024 से शुरू हुआ था। इस अभियान में अब तक राज्य में 22 लाख 31 हजार 899 लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ दिया है।

ये लोग आते हैं अपात्र श्रेणी में

राजस्थान खाद्य सुरक्षा नियम 2023 के अनुसार, आयकर दाता, सरकारी या अर्धसरकारी कर्मचारी, एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय वाले और चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर जैसे जीविकोपार्जन वाहनों को छोड़कर) रखने वाले परिवार इस योजना के लिए अपात्र हैं। इस अभियान से राज्य सरकार पर से वार्षिक 409.39 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ कम होगा।

बांसवाड़ा में 85,945 लोगों को योजना से बाहर

बांसवाड़ा जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपात्र लाभार्थियों को हटाने और स्वैच्छिक नाम त्याग को बढ़ावा देने के लिए गिवअप अभियान तेज हो गया है। जिला रसद अधिकारी ओमप्रकाश जोतड़ ने बताया कि यह अभियान 31 अगस्त 2025 तक चलेगा। अपात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर सूची से हटाया जाएगा। निर्धारित समय तक नाम नहीं हटाने पर 27 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से वसूली और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब तक 85,945 लोगों को योजना से बाहर किया जा चुका है। उपभोक्ता राशन डीलर से फॉर्म भर सकते हैं या वेबसाइट food.rajasthan.go.in पर ऑनलाइन नाम हटा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Jhalawar School Collapses Update : मदन दिलावर की घोषणा, मृतक बच्चों के परिजनों को 10 लाख रुपए और संविदा पर मिलेगी नौकरी

Published on:
26 Jul 2025 10:39 am
Also Read
View All

अगली खबर