बांसवाड़ा

Rajasthan Government : आसान नहीं ग्रामीण शिक्षा…यह तस्वीर बयां कर रही है सच, बेटियां कैसे जाती हैं स्कूल

Rajasthan Government : दक्षिण राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर जिलों के देहाती इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की खासी कमी है। खबर में लगी फोटो जैसे नजारे यहां रोजाना देखे जाते हैं। आदिवासी अंचल की इन बेटियों की गोद में बस्ते हैं पर सफर जोखिम भरा है। पुलिस व परिवहन विभाग इस पर गौर करे।

less than 1 minute read
बांसवाड़ा के आनंदपुरी की तस्वीर। फोटो - चंकी कलाल

Rajasthan Government : बांसवाड़ा के आनंदपुरी की यह तस्वीर बागीदौरा-चोरड़ी से आनंदपुरी मार्ग पर संचालित एक रूटीन टै€क्सी की है। इसके अन्दर सवारियां बैठी हैं। छत और विंड स्क्रीन के सामने बोनट पर उन बच्चियों को बैठाया गया है, जो अपने बस्ते लेकर पढ़ाई के लिए स्कूल जा रहीं हैं।

आदिवासी अंचल की इन बेटियों की गोद में बस्ते हैं और सफर में जोखिम। ऐसे नजारे दक्षिण राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर जिलों के देहाती इलाकों में रोजाना देखे जा सकते हैं, जहां सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की खासी कमी है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Government Two Years : जयपुर में ₹ 441 करोड़ के विकास कार्य कराएगी जेडीए, सीएम-डिप्टी CM के क्षेत्र की जनता की बल्ले बल्ले

पुलिस व परिवहन विभाग की आंखें हैं बंद

आम लोग, श्रमिक, नौकरी-पेशा, विद्यार्थी, महिलाएं हर रोज जान को खतरे में डालकर सफर करते हैं। इन गाड़ियों के चालक-संचालक भी ज्यादा मुनाफे के फेर में गाड़ी ओवरलोड कर दौड़ाते हैं और पुलिस व परिवहन विभाग आंख मूंद लेता है।

राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे

इधर राजस्थान सरकार अपने 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्सव मना रही है। यह उत्सव 10 से 25 दिसंबर तक चलेगा। 13 दिसंबर को सरकार ने 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ भी किया है।

ये भी पढ़ें

Jhunjhunu Gang War : बेशकीमती जमीन थी झुंझुनूं गैंगवार की असली वजह, क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस

Published on:
14 Dec 2025 02:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर