by-election Update : राजस्थान के बांसवाड़ा के नगर पालिका कुशलगढ़ के वार्ड 17 में होने वाले उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है।
by-election Update : राजस्थान के बांसवाड़ा के नगर पालिका कुशलगढ़ के वार्ड नम्बर 17 में उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है। यहां पर भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर है।
उपखण्ड निर्वाचन अधिकारी ऋषिराज कपिल ने बताया कि वार्ड 17 में उपचुनाव के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय पांडवासाथ को मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। यहां 202 पुरुष और 228 महिला मतदाता सहित कुल 430 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
ऋषिराज कपिल ने बताया कि यहां उपचुनाव में बीजेपी ने पूर्व पालिका अध्यक्ष बबलू मईड़ा की पत्नी प्रमिला मईड़ा और कांग्रेस ने पूर्व पार्षद वाली बाई को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में दोनों के बीच सीधा मुकाबला है। मतगणना शुक्रवार को होगी।
गौरतलब है कि वार्ड 17 के पार्षद एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष बबलू मईड़ा नियम विरुद्ध वाहन खरीदने, फर्म विशेष को टेंडर जारी करने सहित कई आरोपों की जांच में दोषी पाए जाने पर राज्य सरकार द्वारा मईड़ा को निलंबित कर छह साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से वार्ड 17 का पार्षद का पद रिक्त होने से यहां उपचुनाव हो रहे हैं।