बांसवाड़ा

Banswara News : जयपुर जा रही बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो भाइयों सहित 3 की मौत

बांसवाड़ा से जयपुर जा रही एक ट्रेवल्स ने खमेरा थाना क्षेत्र के नरवाली मोड पर एक बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार तीनों की मौत हो गई। इसमें दो सगे भाई है जबकि तीसरा पड़ोसी है।

less than 1 minute read

बांसवाड़ा। बांसवाड़ा से जयपुर जा रही एक ट्रेवल्स ने खमेरा थाना क्षेत्र के नरवाली मोड पर एक बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार तीनों की मौत हो गई। इसमें दो सगे भाई है जबकि तीसरा पड़ोसी है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों अपने गांव से गुजरात जाने के लिए निकले थे तभी यह रास्ते में हादसा हो गया।

खमेरा थाना अधिकारी रमेश चंद्र सेन ने बताया कि बुधवार रात करीब 9:45 बजे सूचना मिली कि नरवाली मोड पर एक बस ने बाइक को चपेट में ले लिया है। पुलिस मौके पहुंची तो बाइक सवार तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया। महात्मा गांधी अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद सुवावा नरु निवासी भैरूलाल (35) पुत्र केसरिया, कन्हैयालाल (20) पुत्र केसरिया और सेनिया (25) पुत्र शंभू लाल को मृत घोषित कर दिया।

गुजरात जा रहे थे काम पर

चचेरे भाई अशोक ने बताया कि तीनों एक भी बाइक पर गुजरात जाने के लिए निकले थे। इसमें से भेरूलाल और सैनिया गुजरात में काम करते थे। जबकि कन्हैया लाल दोनों को छोड़कर वापस आने वाला था।

निजी ट्रैवल्स की बस को जप्त करेंगे

थानाधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि रात में हुए हादसे के बाद बस की पहचान कर ली गई है। यह बस बांसवाड़ा से जयपुर सवारियां लेकर जा रही थी। तीनों मृतकों के परिजनों को थाने पर बुला लिया है। जल्द इसे जप्त कर लिया जाएगा।

Updated on:
12 Dec 2024 06:37 pm
Published on:
12 Dec 2024 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर