बांसवाड़ा

राजस्थान में फिर तीन तलाक का मामला, पति ने विदेश से फोन पर दिया तलाक; फिर पत्नी ने किया कुछ ऐसा

एक युवक ने विदेश से पत्नी को फोन पर ही तलाक दे दिया है। इस संबंध में पत्नी की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत 6 जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

2 min read

केंद्र सरकार के तीन तलाक पर प्रतिबंध के बाद भी कई मामले सामने आते रहे हैं। इसी कड़ी में एक मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सामने आया है। जहां एक युवक ने विदेश से पत्नी को फोन पर ही तलाक दे दिया है। इस संबंध में पत्नी की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत 6 जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पत्नी ने दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और मारपीट और झगड़ा करने के भी आरोप लगाए हैं।

दहेज की करता था मांग

पत्नी ने बताया कि उनका निकाह सितंबर 2015 में शाहबाश बैग से हुआ था। विवाह के कुछ समय तक आरोपियों ने उन्हें अच्छा रखा। उसके दो बेटियां हैं। बाद में आए दिन दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। रिपोर्ट में बताया कि जनवरी 2022 में अभियुक्तगण ने दहेज की मांग करते हुए परिवादिया को उनकी दोनों बच्चियों समेत घर से निकाल दिया, तब से वह पीहर में रह रही हैं। बाद में पति कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए कुवैत चला गया।

मोबाइल पर भेजा तलाक

पत्नी जब थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंची तो पता चला कि आरोपी पति कुवैत में है, जिसने मोबाइल से तीन तलाक दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पति ने उन्हें नोटिस भेजे थे। लेकिन उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया। बाद में महिला थाना पुलिस ने जब पति से बात की तो उन्होंने मोबाइल पर भेजे। रिपोर्ट में यह भी बताया कि रिपोर्ट पर पुलिस ने पति समेत 6 जनों के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना के अलावा मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम, 2019 की धारा 2 व 3 के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये है प्रावधान…

मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम, 2019 की धारा 3 के तहत तलाक को अवैध माना गया है। कोई मुस्लिम पति धारा 3 तीन में संदर्भित तलाक अपनी उद्‌घोषणा करता है तो अवैध मानकर 3 वर्ष का कारावास से दंडित होगा और जुर्माने का भी प्रावधान है।

Updated on:
18 May 2024 12:57 pm
Published on:
18 May 2024 12:40 pm
Also Read
View All
बांसवाड़ा: जीजा के साथ जा रही महिला को जंगल में उठा ले गए थे हैवान, सामूहिक दुष्कर्म कांड का छठा आरोपी गिरफ्तार

Banswara Gang Rape : बांसवाड़ा में सामूहिक दुष्कर्म से महिला बदहवास, 5 गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी भी डिटेन, होगी शिनाख्त परेड

Banswara: जली रोटियां और पोहे लेकर कलक्ट्रेट पहुंची KGBV की छात्राएं, बोलीं-साहब! हमसे खाना बनवाते हैं, परेशान करते हैं

राजस्थान के बांसवाड़ा में हैवानियत: 10 बदमाशों ने महिला को अगवा कर रात भर किया सामूहिक दुष्कर्म

Save Aravalli : बांसवाड़ा जिले के ईको सिस्टम पर बड़ा संकट, सूख जाएगा राजस्थान का ‘चेरापूंजी’, पढ़ें पूरी ग्राउंड रिपोर्ट

अगली खबर