बांसवाड़ा

Banswara: दादी को बस स्टैंड छोड़ने गईं दो नाबालिग बहनें लापता, 2 लड़कों पर शक, फोन पर होती थी बातचीत

बांसवाड़ा में 2 सगी नाबालिग बहनें लापता, दादी को बस स्टैंड छोड़ने गईं दोनों बहनें घर नहीं लौटीं, पुलिस ने तलाश शुरू की।

less than 1 minute read
पुलिस जीप। फाइल फोटो- पत्रिका

बांसवाड़ा। जिले में दो सगी नाबालिग बहनें अचानक लापता हो गईं। इस मामले में तीसरी नाबालिग बहन ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार बहन ने रिपोर्ट दी कि उसकी दो बहनें (एक 13 वर्ष और दूसरी 16 वर्ष) घर से लापता हैं।

परिजनों ने बताया कि दोनों बहनें दादी को सूरत जाने के लिए बस स्टैंड छोड़ने गई थीं, लेकिन उसके बाद लौटकर नहीं आईं। परिवार ने आस-पास तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रिश्तेदारों को भी फोन किया गया, लेकिन वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया गया।

ये भी पढ़ें

Alwar: आखिरकार 3 साल की मासूम को मिल गया परिवार, विक्षिप्त मां ने सड़क पर छोड़ा था

यह वीडियो भी देखें

फोन पर होती थी बात

रिपोर्ट में यह भी बताया कि दोनों बहनें सूरत में रहती थीं और त्योहार से पहले ही गांव आई थीं। कुछ दिनों बाद फिर सूरत लौटने वाली थीं, लेकिन उससे पहले ही गायब हो गईं। पुलिस को परिजनों ने बताया कि दोनों बहनों की महाराष्ट्र निवासी गोपाल और गुजरात निवासी अर्जुन नाम के युवकों से फोन पर बातचीत होती थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दोनों के गायब होने में उनका हाथ हो सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

Train News: दीपावली और छठ पूजा के बाद लौटने वालों के लिए खुशखबरी, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग

Also Read
View All

अगली खबर