बाराबंकी

लापता मह‍िला पुल‍िसकर्मी की अर्द्धनग्न हालत में मिली लाश; साथी सिपाही पर दर्ज करवाया था रेप का मामला

Uttar Pradesh Crime: लापता महिला पुलिसकर्मी की अद्धनग्न हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला पुलिसकर्मी ने कुछ समय पहले ही अपने साथी सिपाही पर रेप का मामला दर्ज करवाया था।

less than 1 minute read
प्रतीकात्मक तस्वीर, सोर्स पत्रिका

Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के मसौली थाना इलाके में महिला सिपाही की लाश मिली। शव वर्दी में मिला है, साथ ही नेम प्लेट पर विमलेश लिखा हुआ है। मसौली थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें

‘सबसे पहले तीर मुझ पर दगता है, सहना पड़े तो…’, नाले वाली जगह पर मकान के जवाब में सांसद रविकिशन का CM योगी को जवाब

ड्यूटी करने के बाद से लापता थी मृतका

मृतका का नाम विमलेश पाल (24 वर्ष) है। बाराबंकी के सुबेहा थाने में विमलेश पाल 11 अगस्त 2024 से तैनात थी। उनका गृह जिला सुल्तानपुर था। 27 जुलाई को वह ड्यूटी कर के निकलीं, तभी से वह लापता थीं। उनकी ड्यूटी रविवार को रामनगर में लगी थी।

साथी सिपाही पर दर्ज करवाया था रेप का केस

सूत्रों के माने तो साल 2024 में बाराबंकी कोतवाली में सिपाही इंद्रेश मौर्य के खिलाफ विमलेश ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। उस समय ये मामला काफी चर्चा में रहा था। संदिग्ध परिस्थितियों में विमलेश की मौत के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं। सवाल ये कि ये सुनियोजित हत्या थी या आत्महत्या?

अर्द्धनग्न अवस्था में मिली लाश

बाराबंकी के SP अर्पित विजय वर्गीय मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जांच अधिकारियों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। मौत के कारणों को लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बताया जा रहा कि महिला का शव अर्द्धनग्न अवस्था में था। SP अर्पित विजय वर्गीय का मामले को लेकर कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़ें

7 साल से लापता है छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर के प्रेमजाल में फंसी आशा; अब तक नहीं हुआ केस दर्ज; परिजन खा रहे दर-दर ठोकरें

Published on:
30 Jul 2025 03:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर