बारां

Good News: बिजली समस्याओं के लिए शुरू होगा कॉल सेंटर, विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

विद्युत विभाग बारां शहर के सहायक अभियंता अजय सिंह ने बताया कि उपभोक्ता कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते हैं, जो 24 घंटे चालू रहता है।

less than 1 minute read
May 24, 2024
File Photo

जेवीवीएनएल ने उपभोक्ताओं की बिजली समस्याओं के लिए वृत्त स्तर पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किए हैं। अधीक्षण अभियन्ता एनएम बिलोटिया ने बताया कि वृत्त स्तर के लिए 94140 22934, चारमूर्ति कॉल सेन्टर 6367718113 के नबर जारी किए गए हैं।

विद्युत विभाग बारां शहर के सहायक अभियंता अजय सिंह ने बताया कि उपभोक्ता कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते हैं, जो 24 घंटे चालू रहता है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपनी विशिष्ट समस्याओं के लिए अपने क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंताओं से भी इन नंबरों पर सपर्क कर सकते हैं। इसके लिए सब्जी मंडी, मांगरोल रोड, होस्पिटल रोड़ क्षेत्र 9413391141, तेल फैक्ट्री, नाकोड़ा क्षेत्र, पटरी पार कोटा रोड 9413391024, अटरु रोड़, नगर पालिका कॉलोनी, खजूरपुरा, कोटा रोड रेलवे ओवरब्रिज तक 94133 84698 के नबर जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें

Rajasthan News : पिता के शव को मोर्चरी में छोड़ गया बेटा, तो बेटियों ने पूरी की कांधा देने से लेकर मुखाग्नि तक की रस्म 

हेल्पलाइन

  1. विद्युत हेल्पलाइन - 6367718113
  2. सब्जी मंडी जेईएन - 9413391141
  3. तेल फैक्ट्री, कोटा रोड जेईएन - 9413391024
  4. अटरूव कोटा रोड आरओबी - 9413384698
  5. चिकित्सा हैल्पलाइन - 1070
  6. पेयजल कंट्रोल रूम - 07453-294754
  7. जलदाय बारां एईएन - 7737905625
  8. आपातकालीन - 108 व 104
  9. सीएमएचओ बारां - 8432111933
Published on:
24 May 2024 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर