
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने के साथ ही विपरीत परिस्थितियों में बेटियों के बुलंद हौंसले की बानगी दिखाती एक हैरान करने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां एक बेटा जहां अपने पिता के शव को छोड़ गया, वहीं उसकी बेटियों ने बेटे की ज़िम्मेदारी निभाते हुए अपने पिता को मुखाग्नि दी।
दरअसल, शहर की आशापुरा कॉलोनी में एक वृद्ध की मृत्यु के बाद उसका पुत्र घरेलू विवाद को लेकर शव मोर्चरी में ही छोड़ कर चला गया। ऐसे वक्त में वृद्ध की तीन बेटियों ने न सिर्फ पिता के पार्थिव देह को कांधा ही दिया बल्कि तीनों ने मिलकर मोक्षधाम में मुखाग्नि भी दी।
आशापुरा कॉलोनी निवासी भोपाल सिंह की बुधवार को मृत्यु हो गई थी। उनकी तीन विवाहित पुत्रियों और एक पुत्र में घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद पुत्र शव को मार्चरी में ही छोड़ कर चला गया। इसके बाद वृद्ध की पुत्रियों ने शव को कांधा दिया और मुखाग्नि दी।
गुरुवार को मोर्चरी में तीनों पुत्रियों और पुत्र में विवाद हो गया। इस पर पुत्र पिता का शव मोर्चरी में ही छोड़ कर कोटा वापस चला गया। इसके बाद तीनों बहनों ने बेटे का फर्ज निभाते हुए पिता के शव को कांधा दिया और श्मशान में मुखाग्नि दी।
सुरजनिया साड़ास निवासी भोपाल सिंह (80) सेवानिवृत्ति के बाद से चित्तौडग़ढ़ की आशापुरा कॉलोनी में रह रहे थे। उनकी तीन पुत्रियां शादी के बाद जोधपुर, बांसवाड़ा और कोटा में रह रही हैं। वहीं, उनका पुत्र भी कोटा में ही रह रहा है।
बुधवार को बेेटियों ने पिता को फोन किया तो फोन नहीं उठा, इस पर बेटियों ने पड़ोसियों को फोन किया। पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला, इस पर दरवाजा तोड़ कर देखा तो भोपालसिंह मृत मिले। पड़ोसियों ने इसकी सूचना तीनों पुत्रियों और पुत्र को दी।
Published on:
24 May 2024 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
