बारां

Anta By Election 2025: जानें अंता उपचुनाव का बहिष्कार करने वाले सांकली गांव में बीजेपी-कांग्रेस में से किसको मिला था 1 वोट?

Baran News: अंता उपचुनाव के दौरान सांकली गांव के ग्रामीणों ने श्मशान स्थल और अन्य समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया लेकिन दोपहर में एक मतदाता ने मतदान किया जो कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को मिला।

2 min read
Nov 15, 2025
फोटो: पत्रिका

Sankhali Village Boycotted Anta By-Election: 11 नवंबर को मतदान दिवस के दौरान अंता उपचुनाव के सांखली गांव के ग्रामीणो ने श्मशान स्थल तक रोड बनाने तथा अन्य समस्याओ को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया था। जिसके चलते गांव में किसी भी मतदाता ने मतदान नहीं किया। दोपहर बाद करीब 4 बजे एक मतदाता ने मतदान किया। जो कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को मिला।

ये भी पढ़ें

Anta By-Election Boycott: अंता विधानसभा के इस गांव में पड़ा सिर्फ 1 वोट, इंतजार ही करते रह गए मतदानकर्मी

1 राउंड में पिछड़े, 11 में रहे आगे

अंता विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को जीत हासिल हुई। भाजपा के मोरपाल और नरेश मीणा को लगभग बराबर ही मत मिले। पीजी कॉलेज में बनाए गए मतगणना केन्द्र में 14 टेबलों पर 20 राउंड में मतगणना की गई। इसमें लगभग सभी राउंड में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ही आगे रहे। सिर्फ चौथे राउंड में 152 वोटों के साथ नरेश मीणा आगे थे।

यहां देखें 20 राउंड के उम्मीदवारों के वोट

पहला राउंड
* प्रमोद भाया 3407
* मोरपाल सुमन 3135
* नरेश मीणा 3161

दूसरा राउंड
* प्रमोद भाया 7567
* मोरपाल सुमन 5266
* नरेश मीणा 6953

तीसरा राउंड
* प्रमोद भाया 11203
* मोरपाल सुमन 7705
* नरेश मीणा 10131

चौथा राउंड
* प्रमोद भाया 13860
* मोरपाल सुमन 9605
* नरेश मीणा 14012

पांचवां राउंड
* प्रमोद भाया 18613
* मोरपाल सुमन 12286
* नरेश मीणा 16684

छठा राउंड
* प्रमोद भाया 23693
* मोरपाल सुमन 15988
* नरेश मीणा 18644

सातवां राउंड
* प्रमोद भाया 26575
* मोरपाल सुमन 18408
* नरेश मीणा 21586

आठवां राउंड
* प्रमोद भाया 29730
* मोरपाल सुमन 20716
* नरेश 2 4075

नवां राउंड
* प्रमोद भाया 33472
* मोरपाल सुमन 23924
* नरेश मीणा 26633

दसवां राउंड
* प्रमोद भाया 37158
* मोरपाल सुमन 26932
* नरेश मीणा 29964

ग्यारहवां राउंड
* प्रमोद भाया- 40047
* मोरपाल सुमन- 29707
* नरेश मीणा- 32876

बारहवां राउंड
* प्रमोद भाया 44074
* मोरपाल सुमन 32951
* नरेश मीणा 34868

तेरहवां राउंड
* प्रमोद भाया 47577
* मोरपाल सुमन 35503
* नरेश मीणा 37304

चौदहवां राउंड
* प्रमोद भाया 51012
* मोरपाल सुमन- 38634
* नरेश मीणा- 39692

पन्द्रहवां राउंड
* प्रमोद भाया 55689
* मोरपाल सुमन 42255
* नरेश मीणा 41396

सोलहवां राउंड
* प्रमोद भाया- 59850
* मोरपाल सुमन- 45939
* नरेश मीणा- 43516

सत्रहवां राउंड
* प्रमोद भाया- 63381
* मोरपाल सुमन- 49324
* नरेश मीणा- 45138

18वां राउंड
* प्रमोद भाया 65909
* मोरपाल सुमन 50836
* नरेश मीणा 49566

19वां राऊंड
* प्रमोद भाया 69213
* मोरपाल सुमन 53259
* नरेश मीणा 53423

20वां राऊंड
* प्रमोद भाया 69462
* मोरपाल सुमन 53868
* नरेश मीणा 53740

ये भी पढ़ें

Anta By Election Result: बेनीवाल ने बता दिया नरेश मीणा क्यों हारे चुनाव, बीजेपी और कांग्रेस पर करारा हमला

Published on:
15 Nov 2025 11:54 am
Also Read
View All

अगली खबर