एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया तो दोनों किशोर के शव घटनास्थल के पास ही बरामद किए गए। शव को अस्पताल पहुंचा कर पोस्टमार्टम करवाया गया।
अटरू कस्बे से पार्वती नदी पर रविवार दोपहर नहाने गए पांच किशोरों में से लापता दो किशोरों के शव सोमवार को एसडीआरएफ ने बरामद कर लिए। रविवार रात को अंधेरे के कारण बचाव अभियान बंद कर दिया गया था।
सोमवार को सुबह पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम को बुलाकर बचाव अभियान शुरू करवाया। सोमवार को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया तो दोनों किशोर के शव घटनास्थल के पास ही बरामद किए गए। शव को अस्पताल पहुंचा कर पोस्टमार्टम करवाया गया।
जानकारी के अनुसार कस्बे से दोपहर 2:00 बजे रविवार को पार्वती पिकअप वियर बांध के पास किशनपुरा जाने वाली पुलिया के नीचे पांच किशोर नहा रहे थे। इस दौरान नहाते समय दो किशोर विशाल और सुभान नदी के पानी की गहराई में चले गए और जलधारा के साथ बह जाने से पानी में डूब गए। तीन बच्चे गहरे पानी में नहीं होने से सुरक्षित बार निकल आए।
अस्पताल पहुंचे विधायक राधेश्याम बेरवा ने परिजनों को सांत्वना दी। मौके पर तहसीलदार योगेंद्र चतुर्वेदी को बुलाकर सरकार से मिलने वाली सहायता राशि को लेकर निर्देशित किया। तहसीलदार ने आश्वासन देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार द्वारा नियमानुसार जो भी सहायता राशि मिलेगी, वह दिलवाई जाएगी।