Rajasthan Crime News : नाकोड़ा कॉलोनी में रहने वाले गजेंद्र गौतम ने उसके पिता प्रेम बिहारी गौतम व माता देवकी गौतम की देर रात धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वह रातभर मां-बाप के शव के पास बैठा रहा।
Parents Murder Case in Baran : जयपुर। राजस्थान में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।। जहां एक कलयुगी बेटे ने रिश्तों का कत्ल कर डाला। सनकी बेटे ने अपने ही मां-बाप की तड़पा तड़पाकर हत्या कर डाली। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा होना सामने आ रहा है, जिसके चलते यह खूनी खेल खेला गया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में लग गई है।
मामला बारां जिले का है। जहां नाकोड़ा कॉलोनी में मंगलवार रात को यह सनसनीखेज वारदात हुई। जमीनी विवाद में एक बेटे ने मां-बाप की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मर्डर से पहले उसने मां-बाप के साथ जमकर मारपीट भी की थी।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि बारां शहर के नाकोड़ा कॉलोनी में रहने वाले गजेंद्र गौतम ने उसके पिता प्रेम बिहारी गौतम व माता देवकी गौतम की देर रात धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वह रातभर मां-बाप के शव के पास बैठा रहा। इसके बाद सुबह आरोपी बेटे ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
इस हत्याकांड की सूचना पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस एसपी राजकुमार चौधरी, एडिशनल एसपी राजेश चौधरी, डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है। पड़ोसियों के साथ-साथ परिजनों के भी बयान लिए हैं। वहीं, आरोपी गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गजेंद्र गौतम और मां-बाप में अक्सर जमीन को लेकर झगड़ा होता रहता था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया और अपने ही मां बाप को ठिकाने लगा दिया। मृतक प्रेम बिहारी गौतम ग्राम सेवक के पद से रिटायर्ड हैं। पति-पत्नी दोनों अपने बड़े बेटे गजेंद्र गौतम के साथ में रहते हैं। इनका छोटा बेटा रिद्दीका कॉलोनी में अलग मकान में रहता है। घटना के बाद से बड़े बेटे की पत्नी, बेटे और बेटी भी मौके से फरार हैं।
यह भी पढ़ें