बारां

Baran: ‘कंकाल बनकर मिला 1 महीने से लापता बेटा…’, पुलिस का फोन आते ही रोते-रोते पहुंचे परिजन

Rajasthan News: अंता के सोरखण्ड गांव में एक खेत में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। कंकाल के पास मिला आधार कार्ड देखकर उसकी पहचान देवपुरा निवासी अनिल नायक के रूप में हुई जो एक महीने से लापता था।

less than 1 minute read
Sep 29, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

Skeleton Found In Field: अंता थाना क्षेत्र के सोरखण्ड गांव में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक किसान को अपने खेत में फसल कटाई के दौरान एक नर कंकाल पड़ा हुआ मिला। यह घटना उस समय सामने आई जब किसान महावीर मीणा अपने खेत में बाजरे की फसल की कटाई कर रहा था। अचानक कुछ सूखे हड्डियों के टुकड़े उसकी नजर में आए और उसने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के युवक की हैदराबाद में चाकुओं से गोदकर की हत्या, शव देख बेसुध हुई पत्नी, मां का रो-रोकर बुरा हाल

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही अंता थानाधिकारी दिग्विजय सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने नर कंकाल की जांच शुरू की। कंकाल के पास से कुछ कपड़े और एक आधार कार्ड बरामद किया गया। आधार कार्ड की मदद से युवक की पहचान 30 साल के युवक अनिल नायक निवासी देवपुरा गांव के रूप में की गई।

एक महीने से लापता था अनिल

थानाधिकारी ने बताया कि कंकाल की पहचान के बाद यह जानकारी सामने आई कि अनिल के पिता बृजमोहन नायक ने करीब एक महीने पूर्व अंता थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि अनिल खेत पर जाने की बात कहकर निकला था और फिर वापस नहीं लौटा।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कंकाल की सूचना मिलने पर अनिल के परिजन भी रोते-रोते घटनास्थल पर पहुंचे। आधार कार्ड, कपड़ों और शरीर की बनावट के आधार पर उन्होंने उसकी पहचान की पुष्टि की। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अंता अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: झुंझुनूं के जवान की संदिग्ध मौत, अलवर मिलिट्री कैंप के बाथरूम में मिला शव; रेता हुआ था गला

Published on:
29 Sept 2025 02:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर