बरेली

नमाज के दौरान मस्जिद से उड़ाया 2.5 लाख का बैग, पूर्व फाइनेंस एजेंट चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

नमाज के वक्त खुर्रम गोटिया मस्जिद के बाहर रखे दो लाख से ज्यादा नकदी से भरे बैग को उड़ाने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी पहले सीएमएस फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट रह चुका है और वारदात को अंजाम देने के पीछे उसने पुरानी जान-पहचान और दिनचर्या की पूरी जानकारी का फायदा उठाया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के एक लाख रुपये नकद, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है।

2 min read
Jul 09, 2025
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। नमाज के वक्त खुर्रम गोटिया मस्जिद के बाहर रखे दो लाख से ज्यादा नकदी से भरे बैग को उड़ाने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी पहले सीएमएस फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट रह चुका है और वारदात को अंजाम देने के पीछे उसने पुरानी जान-पहचान और दिनचर्या की पूरी जानकारी का फायदा उठाया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के एक लाख रुपये नकद, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है।

घटना 4 जुलाई की है। सैनिक कॉलोनी निवासी सहनवाज सिद्दीकी जो कि एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एजेंट हैं, कंपनी का कलेक्शन करके पैसों से भरा बैग लेकर जमा करने जा रहे थे। रास्ते में खुर्रम गोटिया मस्जिद में नमाज का वक्त हुआ तो वह बैग को गेट के पास रखकर अंदर नमाज पढ़ने चले गए। नमाज खत्म होने पर देखा तो बैग गायब था। बैग में करीब ढाई लाख रुपये और मोबाइल था।

एक हजार वाहनों का डाटा खंगालने के बाद चढ़ा हत्थे

मामले की रिपोर्ट बारादरी में दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने जांच शुरू की। मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। संदिग्ध बाइक पर सवार युवक दिखाई दिया, जिसकी पहचान करने में पुलिस को करीब 1000 वाहनों का डाटा खंगालना पड़ा।

एक दिन पहले रेकी कर दिया घटना को अंजाम

पूछताछ में खुलासा हुआ कि पकड़ा गया आरोपी नूरे आलम, निवासी ग्राम पिसवा, थाना फतेहगंज पूर्वी, पहले उसी फाइनेंस कंपनी में काम करता था और पीड़ित की आदतों से अच्छी तरह वाकिफ था। आरोपी ने वारदात से एक दिन पहले रेकी की थी और वारदात के दिन अपने दोस्त से मोटरसाइकिल उधार ली थी। पकड़े जाने से बचने के लिए बाइक की नंबर प्लेट पर काली टेप चिपका दी थी ताकि पहचान न हो सके।

कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को भेजा जेल

आरोपी ने बताया कि बैग में 1.30 लाख रुपये थे, जिनमें से 30 हजार खर्च कर दिए, बाकी एक लाख रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए। साथ ही मोबाइल और बाइक भी कब्जे में ले ली गई। बारादरी में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने इससे पहले भी किसी वारदात को अंजाम दिया है।

Also Read
View All
केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

सीबीगंज में हुंडई शोरूम सहित अवैध निर्माण सील, बिना अनुमति निर्माण पर बीडीए की प्रवर्तन टीम ने की कार्रवाई

विकास भवन के पीछे खंडहर से दबोचे गए दो जेबकतरे, मोबाइल और तमंचा बरामद, पूछताछ में कबूला ये सच

अगली खबर