बरेली

सीए परीक्षा में आरुषि बनी जिले की टॉपर, देशभर में 22वां स्थान किया हासिल

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मंगलवार को सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए। होली से पहले आए इस रिजल्ट ने सफल अभ्यर्थियों की खुशी दोगुनी कर दी। इस बार बरेली से 65 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। आरुषि गोयल ने 600 में से 477 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान और अखिल भारतीय स्तर पर 22वां रैंक हासिल किया।

2 min read
Mar 05, 2025

बरेली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मंगलवार को सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए। होली से पहले आए इस रिजल्ट ने सफल अभ्यर्थियों की खुशी दोगुनी कर दी। इस बार बरेली से 65 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। आरुषि गोयल ने 600 में से 477 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान और अखिल भारतीय स्तर पर 22वां रैंक हासिल किया।

सीए इंटरमीडिएट में इन विद्यार्थियों ने हासिल की सफलता

सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा के दोनों ग्रुप्स में निम्न विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की:
अंश अग्रवाल, आयुष सक्सेना, शीतल अग्रवाल, हर्ष गुप्ता, आरुषि गोयल, वंशिका, सृष्टि अग्रवाल, करण वीर सिंह।

वहीं, एकल ग्रुप में सफल अभ्यर्थियों में शामिल हैं

अलंकृता कृष्ण, राघव अग्रवाल, देवांशी भंसाली, विशेष अग्रवाल, राज पाठक, माही अग्रवाल, अभय वाष्र्णेय, संस्कार रस्तोगी, पारस अरोरा, माधव सिंघल, शरद चांडक, शिव कोहली, मोहम्मद आरिश, परी अग्रवाल, वंश अग्रवाल, अंकित भट्ट, प्रांजल शर्मा, प्रखर गोयल, देवांश अग्रवाल।

फाउंडेशन परीक्षा में भी कई विद्यार्थी हुए सफल

फाउंडेशन परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों में ध्रुव खंडेलवाल, तनिश अग्रवाल, माहिरा खान, शुभ गुप्ता, अमन वर्मा, मिष्ठी चुघ, अंश शर्मा सहित कई नाम शामिल हैं।ICAI बरेली ब्रांच के अध्यक्ष अमित टंडन और सेक्रेटरी विनीश अरोड़ा ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी। अमित टंडन ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी दो साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद फाइनल परीक्षा देंगे।

पहले ही प्रयास में टॉप करने वाली आरुषि की कहानी

नरकुलागंज की रहने वाली आरुषि गोयल ने पहले ही प्रयास में जिले में टॉप किया। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता का राज कोचिंग और सेल्फ-स्टडी का संतुलन है। सीए अतुल अग्रवाल के मार्गदर्शन में उन्होंने पढ़ाई की। उनका कहना है कि उन्होंने कभी समय सीमा तय करके पढ़ाई नहीं की, बल्कि रोज़ का लक्ष्य तय किया और उसे पूरा करने तक पढ़ाई जारी रखी। आरुषि ने 2023 में जीआरएम स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी और अपनी सफलता का श्रेय पिता विजय गोयल और पूरे परिवार को दिया।

Also Read
View All
शादी के एक दिन पहले लापता हुआ दूल्हा, देर रात पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, फिर हुआ ये…

कागजों में चमकता गांधी उद्यान: फाउंटेन ठप, करोड़ों हजम कर गए जिम्मेदार, अफसरों ने मूंदी आंखें, अब जाकर ठेकेदार को थमाया नोटिस

आयुष्मान बना भ्रष्टाचार का एटीएम, फर्जी कार्ड–फर्जी इलाज से सरकार को चूना, बरेली के इन अस्पतालों पर लटकी ब्लैकलिस्टिंग की तलवार

मारिया फ्रोजन फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों में मारपीट, युवक की पीठ में घोंपा चाकू, दो भाई भी लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

मौलाना तौकीर के एक और करीबी की गिरफ्तारी, पेट्रोल बम से पुलिस पर किया था हमला, अब सलाखों के पीछे

अगली खबर