थाना इज्जतनगर में ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है, जिसमें अवध धाम कॉलोनी निवासी अनिल कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी सुमन गुप्ता को नौकरी दिलाने के बहाने 1.45 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया।
बरेली। थाना इज्जतनगर में ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है, जिसमें अवध धाम कॉलोनी निवासी अनिल कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी सुमन गुप्ता को नौकरी दिलाने के बहाने 1.45 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। इज्जतनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ठगी के तारों को खंगालने और वेबसाइट को बंद कराने के प्रयास में जुटी है।
थाना इज्जतनगर के अवध धाम मेंटर कालोनी निवेश निवासी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि 15 सितंबर 2024 को उनकी पत्नी सुमन गुप्ता के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को अभिनव गोखले, एक्सिस बैंक का एचआर बताया। उसने बताया कि सुमन गुप्ता का नाम बैंक में नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके बाद उसने एक फर्जी वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा देने और प्रोफाइल पंजीकरण करने के लिए कहा। पंजीकरण प्रक्रिया के तहत 30 रुपये का भुगतान करने को कहा गया। अनिल कुमार ने अपनी पत्नी की मदद के लिए अपने डेबिट कार्ड का उपयोग किया, लेकिन लेन देन असफल रहा। इसके बाद उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया, जो सफल हो गया।
बैंक खातों से हुई भारी निकासी अनिल ने अपनी शिकायत के साथ बैंक स्टेटमेंट, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, ठग का मोबाइल नंबर, फर्जी वेबसाइट का यूआरएल, व्हाट्सएप चैट और ओटीपी के स्क्रीनशॉट जैसे प्रमाण भी प्रस्तुत किए हैं। भुगतान के कुछ घंटे बाद अनिल कुमार को पता चला कि उनके आईडीएफसी बैंक खाते से 1.20.029.50 रुपये और स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड से 25.619.50 रुपये निकाल लिए गए। इस पर उन्होंने तुरंत संबंधित बैंकों और साइबर पुलिस को सूचना दी। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई गई, जिसका पावती नंबर 33109240116791 और 33109240117154 है।