बरेली

फर्जी नंबर प्लेट से चोरी की महंगी गाड़ियां चला रहा था बैंक का रिकवरी एजेंट, दो गाड़ियां बरामद, आरोपी गिरफ्तार

हाफिजगंज पुलिस ने वाहन फर्जीवाड़े के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो विटारा ब्रेजा कारों के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबीन खान नामक युवक दो कारों पर एक ही नंबर प्लेट लगाकर अलग-अलग जिलों में चला रहा था। हैरान करने वाली बात यह है कि मोबीन एक बैंक की वसूली टीम में काम करता है और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अपने पते में भी हेराफेरी की थी।

2 min read
Jul 01, 2025
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व दोनों गाड़ियां जब्त (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। हाफिजगंज पुलिस ने वाहन फर्जीवाड़े के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो विटारा ब्रेजा कारों के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबीन खान नामक युवक दो कारों पर एक ही नंबर प्लेट लगाकर अलग-अलग जिलों में चला रहा था। हैरान करने वाली बात यह है कि मोबीन एक बैंक की वसूली टीम में काम करता है और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अपने पते में भी हेराफेरी की थी।

चौकी रिठौरा प्रभारी वैभव गुप्ता की टीम ने सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर नहर किनारे घेराबंदी कर एक सफेद ब्रेजा कार को रोका। चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान मोबीन खान पुत्र तोफीक खान निवासी मुलापुर, थाना हाफिजगंज के रूप में हुई। हालांकि, दस्तावेजों में उसने अपना पता चांदपुर थाना क्षेत्र के सराई गांव, बिजनौर दर्शा रखा था।

एक ही नंबर पर चला रहा था दोनों गाड़ी

पुलिस को उसकी कार की जांच में बड़ा झोल मिला। नंबर प्लेट पर UP14CY4203 लिखा था, लेकिन चैचिस और इंजन नंबर अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग पाए गए, जिनमें से कुछ घिसे हुए थे। मोबीन की निशानदेही पर पुलिस ने खेत से एक और विटारा ब्रेजा बरामद की। यानी आरोपी दो गाड़ियां एक ही नंबर प्लेट से चला रहा था, एक बरेली में और दूसरी बिजनौर में। मोबीन ने बताया कि उसने यह फर्जीवाड़ा बिजनौर के नसीम अहमद नामक व्यक्ति के साथ मिलकर किया था। इनमें से एक गाड़ी को वह बिजनौर में बैंक की रिकवरी टीम के लिए इस्तेमाल करता था, जबकि दूसरी गाड़ी को बरेली में खेत में छिपाकर रखा गया था।

गोरखपुर के युवक की गाड़ी का पड़ा था चैचिस नंबर

हैरत की बात यह रही कि गाड़ी पर जो चैचिस नंबर था, वह गोरखपुर निवासी अरुण कुमार गुप्ता की गाड़ी से मेल खाता था। जब पुलिस ने अरुण से संपर्क किया तो उन्होंने साफ बताया कि उनकी गाड़ी तो उनके पास सुरक्षित खड़ी है। इससे साफ हो गया कि मोबीन ने फर्जी आरसी और गाड़ी की पहचान छिपाने के लिए किसी और की गाड़ी के दस्तावेजों की नकल की थी।

असली गाड़ी मालिक की पहचान करने में जुटी पुलिस

पुलिस ने मोबीन के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही नसीम अहमद को भी मामले में नामजद किया गया है, जिसकी तलाश में बिजनौर में दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों गाड़ियों के इंजन और चैचिस नंबरों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि असली मालिक की पहचान की जा सके।

Also Read
View All
प्यार में अंधी हुई किशोरी ने खुद रची थी 15 लाख फिरौती की साजिश, दिल्ली भागने की फिराक में थे दोनों, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिशन शक्ति : कंधे पर कानून, गोद में बच्चा, थानों में उतरा ‘वात्सल्य’, डीआईजी बोले सुविधाओं की ना हो कमी

मासूम बेटे को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई महिला को पुलिस ने खोज निकाला, थाने पहुंचते ही कही ये बात… सुनकर चौंक गए सब

इंस्टाग्राम का प्यार बना जानलेवा… बरेली के इस कपड़ा व्यापारी के बेटे ने फर्जी कागजों से की नाबालिग से शादी, फिर सामने आया खौफनाक सच

कॉलोनाइजरों पर कसा शिकंजा… सीबीगंज में बिना अनुमति विकसित हो रहीं अवैध कॉलोनियां, बीडीए ने किया जमींदोज

अगली खबर