शासन ने डीपीसी के जरिए प्रदेश में पीपीएस संवर्ग के 37 डीएसपी को एएसपी पद पर पदोन्नति दी है। इनमें बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर शामिल हैं।
बरेली | शासन ने डीपीसी के जरिए प्रदेश में पीपीएस संवर्ग के 37 डीएसपी को एएसपी पद पर पदोन्नति दी है। इनमें बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर शामिल हैं। इनके अलावा बदायूं के दो सीओ को पदोन्नति मिली है।
सीओ अब्दुल कादिर का हुआ प्रमोशन
बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर अब एएसपी बन गए हैं। उन्हें जल्द ही नए पद पर तैनाती दी जा सकती है। वैसे बरेली यूनिट में भी पहले से एसटीएफ एएसपी का पद सृजित हो चुका है और उसी के मुताबिक नया दफ्तर तैयार किया जा रहा है।
शासन ने डीपीसी के जरिए प्रदेश में पीपीएस संवर्ग के 37 डीएसपी को एएसपी पद पर पदोन्नति दी है। इनमें बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर भी शामिल हैं। वह 17 जनवरी 2023 को बरेली में तैनात किए गए थे। माफिया अशरफ के साले सद्दाम की गिरफ्तारी व हाल ही में संभल के एक लाख के इनामी बदमाश शानू के एनकाउंटर समेत कई बड़े गुडवर्क उनके नाम हैं।
बरेली मंडल की बात करें तो बदायूं के सीओ सिटी आलोक कुमार मिश्र और बिल्सी के सीओ सुशील कुमार सिंह भी अपर पुलिस अधीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए हैं। इन सभी को जल्द ही नए पदों पर तैनाती दी जाएगी।