बरेली

प्रेमिका से मिलने गए युवक को खंभे से बांधकर पीटने वाले प्रधान समेत दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जाने पूरा मामला

फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को आधी रात प्रेमिका से मिलने की कोशिश करना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पहले उसकी पिटाई की और फिर गांव के चौराहे पर बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा।

1 minute read
Apr 29, 2025

बरेली। फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को आधी रात प्रेमिका से मिलने की कोशिश करना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पहले उसकी पिटाई की और फिर गांव के चौराहे पर बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा। अब इस मामले में फरीदपुर पुलिस ने पिटाई करने वाले चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

खंभे से बांधकर की थी युवक की पिटाई

झांसी के रहने वाले युवक की दोस्ती गांव की एक विशेष समुदाय की युवती से हो गई थी। दोनों का प्रेम संबंध लंबे समय से चल रहा था। रविवार रात युवती के घरवालों के रिश्तेदारी में चले जाने के बाद युवक उसके घर मिलने पहुंचा। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया, और रस्सी से खंभे में बांधकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्राम प्रधान घटनास्थल पर मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया। वीडियो में भीड़ द्वारा युवक को पीटते और युवती को असहाय खड़े हुए देखा जा सकता है।

आरोपियों पर एफआईआर दर्ज, दो हिरासत में

वीडियो वायरल होने के बाद फरीदपुर थाने में तैनात सिपाही बब्लू कुमार ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। फरीदपुर थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि सिपाही की तहरीर के आधार पर आरोपी अंसार पुत्र इस्लाम नवी उर्फ गनिया, इस्लाम नवी उर्फ गनिया पुत्र मोहम्मद नवी, सूरज व मझला पुत्रगण ईशाक हाजी और पूर्व प्रधान हफीजुर्रहमान समेत 4-5 अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Also Read
View All
खेतों में ज़हर, मिट्टी में मौत, धान-गेहूं नहीं, उग रही है तबाही, नाइट्रोजन खत्म, उखड़ रहीं सांसें, तो क्या बंजर हो जाएगी ज़मीन

बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

अगली खबर