बरेली

मुखबिरी के शक में बुजुर्ग की हत्या: परिजनों के थाना घेरने के बाद फरार आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, तलाश में जुटीं पुलिस की कई टीमें

सीबीगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर गांव में चरस व स्मैक की मुखबिरी के शक में एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी गई। इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार रात थाने का घेराव कर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Sep 06, 2025
थाने में मौजूद परिजन व मृतक का फाइल फोटो (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर गांव में चरस व स्मैक की मुखबिरी के शक में एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी गई। इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार रात थाने का घेराव कर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मृतक 58 वर्षीय भूरे के बेटे अजीम ने बताया कि गुरुवार शाम गांव के ही इमरान रजा और वसीम उनके पिता को बहाने से घर से बुलाकर ले गए। आरोप है कि परधौली गांव के पीछे दोनों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की। दोनों आरोपी चरस और स्मैक बेचते हैं और उन्हें शक था कि भूरे उनकी मुखबिरी कर रहे हैं।

थाने का घेराव, फिर दर्ज हुई एफआईआर

अजीम के मुताबिक, रात आठ बजे खुशबुद्दीन उर्फ अंडा ने फोन कर सूचना दी कि उनके पिता प्रधान के प्लॉट के पास घायल पड़े हैं। परिवार उन्हें अस्पताल ले गया, लेकिन शुक्रवार शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। भूरे की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर सीबीगंज थाने पहुंच गए और घेराव कर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने अजीम की तहरीर पर इमरान रजा और वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

इंस्पेक्टर पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि थानाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह पहले दिन ही कार्रवाई से बचते रहे और केवल उपचार कराने की सलाह दी। वहीं, एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि अगर इंस्पेक्टर पर आरोप सही पाए जाते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। भूरे का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Also Read
View All
खेतों में ज़हर, मिट्टी में मौत, धान-गेहूं नहीं, उग रही है तबाही, नाइट्रोजन खत्म, उखड़ रहीं सांसें, तो क्या बंजर हो जाएगी ज़मीन

बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

अगली खबर