बरेली

रोटरी क्लब के पूर्व सदस्य पर 8.45 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, दुकान दिलाने के नाम पर की ठगी

बरेली में रोटरी क्लब सेंट्रल के पूर्व सदस्य और कारोबारी राजीव अरोड़ा पर दुकान दिलाने के नाम पर 8.45 लाख रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी ने पीड़ित से रकम लेने के बाद न दुकान दिलवाई और न ही पैसे पूरी तरह लौटाए।

2 min read
May 11, 2025

बरेली। बरेली में रोटरी क्लब सेंट्रल के पूर्व सदस्य और कारोबारी राजीव अरोड़ा पर दुकान दिलाने के नाम पर 8.45 लाख रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी ने पीड़ित से रकम लेने के बाद न दुकान दिलवाई और न ही पैसे पूरी तरह लौटाए। चेक देने के बावजूद बाउंस हो जाने पर मामला और गंभीर हो गया।

दोस्ती का उठाया फायदा, 10 लाख रुपये में से सिर्फ डेढ़ लाख लौटाए

शहामतगंज निवासी आशीष सक्सेना, जो कि साल 2020 तक रोटरी क्लब बरेली सेंट्रल के सक्रिय सदस्य थे, ने थाना बारादरी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि क्लब के ही पूर्व सदस्य राजीव अरोड़ा से उनकी पुरानी पहचान थी। वर्ष 2017 में राजीव ने दावा किया कि वह अपनी ऑटोमोबाइल दुकान खाली कर रहा है और उस जगह का किरायानामा आशीष एंड एसोसिएट्स के नाम से बनवा सकता है।

राजीव ने आशीष से यह भी कहा कि दुकान के मालिक को उसने पहले से 10 लाख रुपये पगड़ी के रूप में दिए हैं, जो उन्हें वापस देने होंगे। आशीष सक्सेना ने विश्वास में आकर किस्तों में कुल 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

न दुकान मिली, न पैसे लौटे – मिली जान से मारने की धमकी

इतनी बड़ी रकम देने के बावजूद राजीव अरोड़ा ने न दुकान उपलब्ध करवाई और न ही पैसे वापस लौटाए। दो बार में केवल लगभग 1.55 लाख रुपये लौटाए, बाकी ₹8.45 लाख हड़प लिए। आशीष के मुताबिक जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्हें धमकाया गया और जान से मारने की चेतावनी दी गई। दिए गए चेक भी बाउंस हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी और धमकी का मुकदमा

पीड़ित की शिकायत पर थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी राजीव अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी (IPC 420), आपराधिक धमकी (IPC 506) सहित संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Also Read
View All
बीमा एजेंट बनकर लोगों को ठग रहे थे आरोपी, स्विफ्ट कार से चल रहा था पूरा खेल, चार आरोपी गिरफ्तार

मौलाना तौकीर के बेटे पर एनडीपीएस की एफआईआर, मेडिकल के बाद थाने से जमानत, बैग से क्रिस्टल स्मैक और सिरिंच बरामद

खेतों में ज़हर, मिट्टी में मौत, धान-गेहूं नहीं, उग रही है तबाही, नाइट्रोजन खत्म, उखड़ रहीं सांसें, तो क्या बंजर हो जाएगी ज़मीन

बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

अगली खबर