बरेली

कंपनी खोलने के नाम पर दोस्त ने ठगे 5 लाख, बुजुर्ग महिला से भी मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

सीबीगंज के गांव गोविंदापुर गांव में रहने वाली एक महिला के साथ मारपीट और उसके बेटे से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता जुवेदा पत्नी असलम खां ने आरोप लगाया है कि गांव के तीन युवकों ने पहले उसे धक्का देकर घायल किया और फिर उसके बेटे से कंपनी खोलने के नाम पर पांच लाख रुपये हड़प लिए।

less than 1 minute read
Jun 04, 2025

बरेली। सीबीगंज के गांव गोविंदापुर गांव में रहने वाली एक महिला के साथ मारपीट और उसके बेटे से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता जुवेदा पत्नी असलम खां ने आरोप लगाया है कि गांव के तीन युवकों ने पहले उसे धक्का देकर घायल किया और फिर उसके बेटे से कंपनी खोलने के नाम पर पांच लाख रुपये हड़प लिए।

कंपनी खोलने के नाम पर की ठगी

घटना रविवार रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि गांव के इरसाद, हारून और उनका साथी तहजीब खां उसके घर आए और किसी बात को लेकर कहासुनी के दौरान उसे धक्का देकर गिरा दिया। गिरने से जुवेदा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार वालों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता ने बताया कि इन तीनों युवकों ने उसके बेटे अकरम से दोस्ती का फायदा उठाते हुए एक फर्जी कंपनी खोलने के नाम पर पांच लाख रुपये ले लिए थे। जब बेटे ने रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने इंकार कर दिया और उसे धमकाते हुए कहा, "जो करना है कर लो, हम पैसे नहीं लौटाएंगे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने पूरे मामले की लिखित शिकायत थाना सीबीगंज में दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

सीबीगंज में हुंडई शोरूम सहित अवैध निर्माण सील, बिना अनुमति निर्माण पर बीडीए की प्रवर्तन टीम ने की कार्रवाई

अगली खबर