बरेली

पंचायत घर के निर्माण से लेकर नाली और मंदिर के चबूतरे तक लाखों का घोटाला, ग्राम प्रधान बर्खास्त, सचिव और जेई पर भी होगी कार्रवाई

बरेली जनपद के लीलौर बुजुर्ग ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों में घोटाले की अंतिम जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिला अधिकारी रवींद्र कुमार ने ग्राम प्रधान राम रोशनी को बर्खास्त कर दिया है, जबकि तत्कालीन पंचायत सचिव अभिषेक और लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता (जेई) हर्षित अग्रवाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Apr 16, 2025
जिला अधिकारी रवींद्र कुमार

बरेली। बरेली जनपद के लीलौर बुजुर्ग ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों में घोटाले की अंतिम जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिला अधिकारी रवींद्र कुमार ने ग्राम प्रधान राम रोशनी को बर्खास्त कर दिया है, जबकि तत्कालीन पंचायत सचिव अभिषेक और लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता (जेई) हर्षित अग्रवाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

63 हजार की गड़बड़ी, 2 लाख से अधिक का कुल नुकसान

गांव के निवासी अशरफ खां ने वर्ष 2023 में ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों—जैसे पंचायत घर निर्माण, नाली, चबूतरा और अन्य निर्माण कार्यों—में अनियमितताओं की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई। प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टि होने के बाद दिसंबर 2024 में ग्राम प्रधान के सभी वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार निलंबित कर दिए गए थे।

इसके बाद परियोजना निदेशक डीआरडीए और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) के एक्सईएन से अंतिम जांच करवाई गई। मार्च 2025 में सौंपी गई जांच रिपोर्ट में कहा गया कि:

सड़क और नाली निर्माण में ₹63,000

शिव मंदिर तालाब के पास चबूतरे के निर्माण में ₹41,000

क्रॉस नाली पर ड्रिप जाल के नाम पर ₹30,000

पंचायत घर निर्माण में ₹72,500
का फर्जी भुगतान दर्शाया गया।

जिम्मेदारों ने निभाई लापरवाही

जांच कमेटी ने स्पष्ट किया कि ग्राम प्रधान राम रोशनी, पंचायत सचिव अभिषेक और अवर अभियंता हर्षित अग्रवाल ने अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया। इनकी लापरवाही से कुल ₹2,06,375 का सरकारी धन दुरुपयोग हुआ।

डीएम के निर्देश पर बर्खास्तगी और विभागीय कार्रवाई

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि वित्तीय अनियमितताओं की पुष्टि होने पर ग्राम प्रधान को पद से हटाया गया है। डीपीआरओ कमल किशोर ने जानकारी दी कि पंचायत सचिव और जेई पर विभागीय कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Also Read
View All
बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

सीबीगंज में हुंडई शोरूम सहित अवैध निर्माण सील, बिना अनुमति निर्माण पर बीडीए की प्रवर्तन टीम ने की कार्रवाई

अगली खबर