बरेली

खुद को बैंक कर्मचारी बताकर युवती ने ओटीपी के जरिए खाते से उड़ाए 1.03 लाख, जाने

प्रेमनगर क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक बार फिर बैंक कर्मचारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। एक युवक के साथ 1.03 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड धारक है। पीड़ित में मामले की शिकायत एसएसपी के की जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

less than 1 minute read
May 01, 2025

बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक बार फिर बैंक कर्मचारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। एक युवक के साथ 1.03 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

पीड़ित आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड धारक है। पीड़ित में मामले की शिकायत एसएसपी के की जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ओटीपी बताते ही उड़ गए रूपये

प्रेमनगर की शिव विहार कॉलोनी निवासी विनायक देवल के अनुसार 19 अप्रैल को दोपहर 2:33 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम प्रिया शर्मा बताते हुए खुद को आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताया और एक कर्मचारी कोड भी साझा किया। महिला ने बताया कि विनायक के क्रेडिट कार्ड पर कार्ड प्रोटेक्शन सर्विस सक्रिय है, जिसका शुल्क 2400 रुपये है। सर्विस बंद कराने के लिए ओटीपी साझा करने को कहा गया। झांसे में आए विनायक ने जैसे ही ओटीपी साझा किया, उनके क्रेडिट कार्ड से महज कुछ ही मिनटों में 1,03,013 रुपये की बड़ी रकम निकाल ली गई। ठगी की जानकारी होते ही पीड़ित ने 3:14 बजे आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

पीड़ित का आरोप है कि यह पूरी साजिश सुनियोजित थी, जिसमें बैंक कर्मचारियों की भी संलिप्तता हो सकती है। उन्होंने इस संबंध में साइबर सेल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस घटना के बाद आम लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है कि वे किसी भी अनजान कॉल पर बैंक संबंधी जानकारी या ओटीपी साझा न करें।

Also Read
View All

अगली खबर