बरेली

पीडब्ल्यूडी एक्सईएन की पत्नी का वीडियो बना रहा था, डिप्लोमा इंजीनियर संघ का पदाधिकारी जेई, मुकदमा दर्ज

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन शशांक भार्गव की पत्नी कविता सिंह ने विभाग के ही जेई देवदत्त पचौरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

2 min read
Jul 30, 2025
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन की पत्नी का वीडियो बना रहा था, डिप्लोमा इंजीनियर संघ का पदाधिकारी जेई, मुकदमा दर्ज

बरेली। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन शशांक भार्गव की पत्नी कविता सिंह ने विभाग के ही जेई देवदत्त पचौरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि जेई ने उनके घर के बाहर वीडियो बनाते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और उन्हें अपमानित किया।

कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा

कविता सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह PWD कैंपस स्थित आवास में रहती हैं।
25 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे जब वह घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग उनके घर के बाहर खड़े हैं। तभी उनमें से एक व्यक्ति मोबाइल से उनका वीडियो बनाने लगा और उनके ड्राइवर को कार का शीशा नीचे करने को कहा।

कविता ने बताया कि वह किसी तरह घर के भीतर पहुंचीं, लेकिन पीछे से उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं। उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर तत्काल पुलिस सहायता मांगी, लेकिन तब तक आरोपी वहां से जा चुके थे।

आरोपी की पहचान और विवाद की पृष्ठभूमि

बाद में कविता के पति शशांक भार्गव ने बताया कि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति देवदत्त पचौरी है, जो डिप्लोमा इंजीनियर संघ का नेता भी है।

कविता सिंह का कहना है कि देवदत्त के अनुशासनहीन व्यवहार और असामाजिक गतिविधियों के चलते विभागीय अधिकारियों द्वारा उसका तबादला किए जाने की संस्तुति की गई थी। इसी बात से नाराज होकर उसने बदले की भावना से यह हरकत की है।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

कविता सिंह ने तहरीर में अपने जान-माल को खतरा बताया है और सुरक्षा की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो विभागीय स्तर पर भी हो सकती है कार्रवाई

इस मामले में जहां एक ओर आपराधिक जांच चल रही है, वहीं PWD विभाग भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की गई है।

Also Read
View All
बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

सीबीगंज में हुंडई शोरूम सहित अवैध निर्माण सील, बिना अनुमति निर्माण पर बीडीए की प्रवर्तन टीम ने की कार्रवाई

अगली खबर