बरेली

नाला सफाई में लापरवाही पर नगर निगम का एक्शन: 3.10 लाख रुपये जुर्माना, हिमगिरी समेत इनको नोटिस जारी

शहर में नालों की सफाई में हो रही लापरवाही और देरी को लेकर नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रशासन ने 10 ठेकेदार एजेंसियों पर कुल 3.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही संबंधित अवर अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। ये कार्रवाई शासन से मिली सख्त हिदायतों के बाद की गई है।

2 min read
May 29, 2025
नाला सफाई में लापरवाही पर नगर निगम का एक्शन (फोटो सोर्स : पत्रिका)

बरेली। शहर में नालों की सफाई में हो रही लापरवाही और देरी को लेकर नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रशासन ने 10 ठेकेदार एजेंसियों पर कुल 3.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही संबंधित अवर अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। ये कार्रवाई शासन से मिली सख्त हिदायतों के बाद की गई है।

नगर आयुक्त के निर्देश पर कार्यदायी एजेंसियों को पहले भी नोटिस और जुर्माना लगाया गया था, लेकिन अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। एक्सईएन आर.के. राठी ने जानकारी दी कि हिमगिरी समेत कई एजेंसियों ने तय समय और मानकों के अनुसार नालों की सफाई नहीं की, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है।

इन एजेंसियों पर लगा जुर्माना और वजह:

  1. मैसर्स हिमगिरी इंटरप्राइजेज

जोन 3 और 4 (पीलीभीत बाईपास रोड, मां वैष्णोपुरम कॉलोनी, फ्लोरा गार्डन पुलिया तक)

सफाई कार्य अधूरा और मानकविहीन

₹20,000 जुर्माना

वीसलपुर रोड (एजाज नगर मोड़ से जगतपुर पानी की टंकी, नकटिया तक)

भारी लापरवाही

₹50,000 जुर्माना

सुरेश शर्मा नगर से तुलाशेरपुर होते हुए मुख्य नाला (जोन 2 और 3)

खानापूर्ति, अधूरी सफाई

₹50,000 जुर्माना

रघुवंशी कॉम्प्लेक्स (पटेल चौक से चौपला चौराहा तक)

अनदेखी

₹10,000 जुर्माना

चमेली की बगिया रोड, प्रेमनगर, जोशी टोला, धोबी चौराहा रोड की पुलिया तक

लापरवाही

₹50,000 जुर्माना

  1. मैसर्स कुवंर रतन सिंह कांट्रैक्टर

बुखारापुर क्षेत्र

निर्धारित समय में कार्य पूर्ण न कर पाने पर

₹25,000 जुर्माना

  1. मैसर्स बाबू अली

अशोका फोम के सामने से सुभाषनगर पुलिया तक

सफाई में अनदेखी

₹25,000 जुर्माना

  1. मैसर्स शाकिर मियां

बिहारीपुर पुलिया चौकी से चौपला चौराहा तक

खानापूर्ति

₹25,000 जुर्माना

  1. इरस्की एजेंसी

वार्ड 60 (शहदाना क्षेत्र)

लापरवाही

₹25,000 जुर्माना

शुगर फैक्ट्री से कुंवर रिसोर्ट, बीडीए कॉलोनी तक

सफाई न होने पर

₹10,000 जुर्माना

  1. अन्य अज्ञात एजेंसी (पटेल चौक से बीकानेर होटल होते हुए चौपला चौराहा तक)

लापरवाही

₹20,000 जुर्माना

प्रशासन का अगला कदम

नगर निगम ने जुर्माने की राशि के साथ कार्य की प्रगति और खामियों की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। निगम अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि यदि लापरवाह एजेंसियों ने अब भी सुधार नहीं किया, तो उनके अनुबंध रद्द किए जा सकते हैं।

Also Read
View All
मौलाना तौकीर के बेटे पर एनडीपीएस की एफआईआर, मेडिकल के बाद थाने से जमानत, बैग से क्रिस्टल स्मैक और सिरिंच बरामद

खेतों में ज़हर, मिट्टी में मौत, धान-गेहूं नहीं, उग रही है तबाही, नाइट्रोजन खत्म, उखड़ रहीं सांसें, तो क्या बंजर हो जाएगी ज़मीन

बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

अगली खबर