बरेली

दहेज में पांच लाख न देने पर गर्भवती को घर से निकाला, पति समेत 5 पर एफआईआर दर्ज

इज्जतनगर क्षेत्र की एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, गर्भावस्था के दौरान मारपीट कर घर से निकालने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने एडीजी से मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

2 min read
May 08, 2025

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र की एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, गर्भावस्था के दौरान मारपीट कर घर से निकालने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने एडीजी से मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पीड़िता के अनुसार उसका विवाह फरीदपुर के गांव निवासी अरविंद कुमार पुत्र मुंशी लाल से हुआ था। विवाह के कुछ माह तक स्थिति सामान्य रही, लेकिन बाद में ससुर मुंशी लाल, जेठ अनिल व बिल्लू उर्फ राजबीर, जेठानी गोल्डी और पति अरविंद ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

पति और ससुर ने मारपीट कर घर से निकाला

विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष मकान निर्माण के लिए पांच लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बना रहा था। इंकार करने पर उसके साथ मारपीट की। विवाहिता के मुताबिक जब वह दो माह की गर्भवती थी, तभी ससुराल वालों ने उसे पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और कहा कि इस बच्चे को अपने मायके में ही जन्म देना, इसके खर्चे की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।

रुपये ने देने पर दी जान से मारने की धमकी

पीड़िता ने बताया कि तब से वह अपने पिता के घर रह रही है। उसने एक पुत्र को जन्म दिया, जिसका सारा खर्च उसके माता-पिता ने उठाया। जब विवाहिता ने अपने पति से संपर्क किया तो उसने स्पष्ट कह दिया कि बिना पांच लाख रुपये लाए उसे ससुराल में नहीं रखा जाएगा। साथ ही थाने जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

पीड़िता ने इस संबंध में कई बार पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत एडीजी रमित शर्मा से की। एडीजी के आदेश के बाद पति समेत ससुराल के पांच लोगों पर इज्जतनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

सीबीगंज में हुंडई शोरूम सहित अवैध निर्माण सील, बिना अनुमति निर्माण पर बीडीए की प्रवर्तन टीम ने की कार्रवाई

अगली खबर