शहर की सड़कों और नालों पर अवैध रूप से रेता, बजरी और ईंट जैसी निर्माण सामग्री डालने वालों के खिलाफ नगर निगम का शिकंजा कसता जा रहा है। शनिवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के निर्देश पर डोहरा मोड़ से बीसलपुर चौराहे तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया।
बरेली | शहर की सड़कों और नालों पर अवैध रूप से रेता, बजरी और ईंट जैसी निर्माण सामग्री डालने वालों के खिलाफ नगर निगम का शिकंजा कसता जा रहा है। शनिवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के निर्देश पर डोहरा मोड़ से बीसलपुर चौराहे तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया।
इस अभियान की कमान राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी दस्ते और प्रवर्तन टीम ने संभाली। अभियान के दौरान सड़क किनारे कारोबार कर रहे तीन लोगों पर ₹15,000 का जुर्माना लगाया गया।
कार्रवाई के दौरान नगर निगम टीम ने
1 डंपर रेता,
3 ट्रॉली रेता,
3 ट्रॉली ईंट
और 2 ट्रॉली बजरी जब्त की।
इन सभी को बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर जमा किया गया था। नगर निगम का कहना है कि यह न सिर्फ अतिक्रमण है, बल्कि सड़क हादसों और जलनिकासी में भी बाधा बनता है।
कार्रवाई के दौरान स्थानीय दुकानदारों और निगम टीम के बीच बहस और नोकझोंक भी हुई। अतिक्रमण करने वालों ने सामान जब्त होने पर विरोध जताया और कहासुनी की, लेकिन टीम ने सख्ती से कार्रवाई पूरी की।
हालांकि, टीम के जाने के कुछ समय बाद ही बीसलपुर चौराहे और सेटेलाइट रोड पर कुछ स्थानों पर फिर से अतिक्रमण शुरू हो गया, जिससे यह साफ है कि निगम को सघन मॉनिटरिंग और बार-बार कार्रवाई की जरूरत है।