उत्तर प्रदेश एसटीएफ को शाहजहांपुर में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। संभल का इनामी गैंगस्टर को एसटीएफ ने गोलियों से ढेर कर दिया। उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया।
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश एसटीएफ को शाहजहांपुर में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। संभल का इनामी गैंगस्टर को एसटीएफ ने गोलियों से ढेर कर दिया। उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया। शहनूर उर्फ शानू पर लूट, हत्या और डैकेती के करीब 32 मामले दर्ज हैं। लंबे समय से एसटीएफ को शहनूर की तलाश थी।
गुरुवार को एसटीएफ को जानकारी मिली कि संभल निवासी गैंगस्टर शाहजहांपुर में आया है। बरेली एसटीएफ की टीम तुरंत एक्शन में आ गई। टीम शहनूर की बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया, लेकिन किसी तरह शहनूर को भनक लग गई कि उसके पीछे एसटीएफ की टीम लग चुकी है। शहनूर ने टीम से बहुत बचने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। तिलहर के पिथनापुर गांव के पास उसने पिस्टल निकाल कर फायर करना शुरू कर दिया। एसटीएफ की टीम ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं, जिसमें दो गोली उसके सीने में जा लगी। घायल हुए शानू को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गैंगस्टर पर 32 मुकदमे दर्ज
शहनूर उर्फ शानू पर हत्या, लूट और डकैती जैसे 32 मुकदमे संभल जिले में अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। लंबे समय से शहनूर पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा था। शहनूर का संभल जिले में आतंक था। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था। एसटीएफ की कार्रवाई में वह ढेर हो गया।
इस मामले एसपी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि गैंगस्टर शहनूर को गुरुवार देर रात ढेर दिया है। शहनूर ने एसटीएफ की टीम पर फायर किए, जवाबी कार्रवाई में उसके सीने में दो गोलियां लगी, जिसके बाद उसकी मौत हो फैला रखा था।