बरेली

जमीन विवाद में चली गोलियां, एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले दरोगा और सिपाही को किया सस्पेंड, जांच बैठाई

अलीगंज थाना इलाके के राजपुर कलां गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में शनिवार को गोलियां चल गईं। हालात बेकाबू होते-होते बचे। घटना के बाद जब जांच हुई तो पता चला कि स्थानीय पुलिस ने पहले से कोई सख्ती नहीं दिखाई और न ही समय रहते कार्रवाई की। इसी लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा।

less than 1 minute read
Sep 14, 2025

बरेली। अलीगंज थाना इलाके के राजपुर कलां गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में शनिवार को गोलियां चल गईं। हालात बेकाबू होते-होते बचे। घटना के बाद जब जांच हुई तो पता चला कि स्थानीय पुलिस ने पहले से कोई सख्ती नहीं दिखाई और न ही समय रहते कार्रवाई की। इसी लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा।

एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार और बीट हेड कांस्टेबल शहनवाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है।

गांव में शनिवार को जमीन कब्जेदारी के विवाद को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए थे। देखते ही देखते गाली-गलौज से मामला गोलीबारी तक पहुंच गया। ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सवाल यह उठ खड़ा हुआ कि अगर पुलिस ने पहले से दबंगई और विवाद की सूचना पर ध्यान दिया होता तो फायरिंग की नौबत ही न आती।

इसी लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने सख्त रुख अपनाया और दोनों पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया। पुलिस महकमे में इस कार्रवाई को एक बड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Also Read
View All
हाईकोर्ट ने लगाया बुलडोजर पर ब्रेक, बरेली में 27 मकानो को नहीं तोड़ पाएगा नगर निगम, जाने कब तक है रोक

गौकशी से लेकर लूट और हमले के गैंग में शामिल लक्की शाह समेत 15 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली, मौहाल भड़काने में भी शामिल था मौलाना का गुर्गा

परिवहन विभाग चलाएगा स्पेशल ड्राइव, रात भर होगी चेकिंग, बगैर रिफ्लेक्टिव टेप गाड़ियों पर पड़ेगा 10 हजार जुर्माना

पानी गर्म करने वाली रॉड से घर में लगी आग, महिला बुरी तरह झुलसी, जानें कैसे हुई घटना

बरेली में रोहिंग्या–बांग्लादेशी की तलाश में बड़ा अभियान, डीएम–एसएसपी मौके पर, झुग्गी बस्तियों से लेकर ठिकानों तक चला सर्च ऑपरेशन

अगली खबर