बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संजय सिंह ने बुधवार को तीन सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कुम्हरा में सहायक अध्यापिका नीलम यादव और शिक्षामित्र प्रतिभा रानी को ईयरफोन लगाकर मोबाइल फोन चलाते हुए पाया गया।
बरेली। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संजय सिंह ने बुधवार को तीन सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कुम्हरा में सहायक अध्यापिका नीलम यादव और शिक्षामित्र प्रतिभा रानी को ईयरफोन लगाकर मोबाइल फोन चलाते हुए पाया गया। वहीं, बच्चे जमीन पर बैठे थे, जिसे अधिकारियों ने गंभीर लापरवाही माना। इस घटना के बाद दोनों का वेतन और मानदेय रोकने के आदेश दिए गए। स्कूल में कुल 97 में से 90 छात्र उपस्थित थे, लेकिन बीएसए ने नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
121 में 69 छात्र देखकर बीएसए हुए नाराज
उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हरा में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका ने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षक मीनाक्षी 5 अगस्त से अब तक स्कूल में नहीं आई हैं। इस स्कूल में 121 में से केवल 69 छात्र उपस्थित थे, जिसे लेकर अधिकारियों ने उपस्थिति और नामांकन में सुधार के निर्देश दिए।
राजपुरा माफी में पढ़ रहे थे 100 छात्र
रजपुरा माफी के प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान 120 में से 100 छात्र उपस्थित पाए गए और यहां की व्यवस्था संतोषजनक मिली।