बरेली

सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों को लगी गोली, सिपाही भी घायल, जानिए पूरा मामला

देवरनियां पुलिस ने शनिवार रात चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, वहीं एक सिपाही भी घायल हुआ है। मौके से तमंचे, कारतूस, लूट के चांदी के जेवर, नकदी और चोरी की बाइक बरामद हुई है।

less than 1 minute read
Jul 27, 2025
मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों आरोपी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। देवरनियां पुलिस ने शनिवार रात चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, वहीं एक सिपाही भी घायल हुआ है। मौके से तमंचे, कारतूस, लूट के चांदी के जेवर, नकदी और चोरी की बाइक बरामद हुई है।

मुठभेड़ रहपुरा घनश्याम गांव के पास नहर पटरी पर हुई। पुलिस टीम देर रात चेकिंग कर रही थी तभी अपाचे बाइक सवार दो युवक दिखे। रोकने पर उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों की पहचान दिनेश पुत्र सियाराम निवासी भुजिया सुमाली, थाना भोजीपुरा और शिवम पुत्र रामौतार निवासी गुलड़िया, थाना मीरगंज, बरेली के रूप में हुई है।

इनके पास से दो तमंचे 315 बोर, चार जिंदा और दो खोखा कारतूस, करीब 50 हजार रुपए कीमत के चांदी के आभूषण, 30 हजार रुपये नकद और लूट में इस्तेमाल की गई चोरी की अपाचे बाइक बरामद हुई है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने 15 जुलाई को देवरनियां क्षेत्र के बंजरिया जागीर और कुआं टांडा के बीच एक सर्राफा व्यापारी विनोद कुमार रस्तोगी से की गई लूट की वारदात कबूल की है। व्यापारी से लूटी गई चेन और नकदी भी बरामद कर ली गई है।

मुठभेड़ में घायल कांस्टेबल नितिश पंघाल और दोनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। जल्द ही इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि बरेली पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Also Read
View All
खेतों में ज़हर, मिट्टी में मौत, धान-गेहूं नहीं, उग रही है तबाही, नाइट्रोजन खत्म, उखड़ रहीं सांसें, तो क्या बंजर हो जाएगी ज़मीन

बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

अगली खबर