बरेली

घर में चल रहा था लालच और धमकी देकर धर्म परिवर्तन का खेल, पुलिस ने पादरी को पकड़ा, एफआईआर दर्ज

अलीगंज थाना क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के ही दो लोगों ने पादरी ब्रज किशोर आर्य पर धमकी और लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी पादरी को हिरासत में ले लिया है, और रिपोर्ट दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।

less than 1 minute read
Sep 15, 2025
जानकारी देता पीड़ित और मौके पर मौजूद लोग (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। अलीगंज थाना क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के ही दो लोगों ने पादरी ब्रज किशोर आर्य पर धमकी और लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी पादरी को हिरासत में ले लिया है, और रिपोर्ट दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।

थाना क्षेत्र के ग्राम कुण्डरिया फैजुल्लापुर ग्रामीण हरिशंकर मौर्य और भजनलाल वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पादरी पिछले आठ-नौ महीनों से उन पर लगातार दबाव बना रहा था। आरोप है कि वह रोजाना दोपहर और शाम गांव आकर उन्हें बाइबिल पढ़वाता और तरह-तरह के प्रलोभन देकर अपने धर्म में शामिल करने की कोशिश करता। कुछ समय तक वे दबाव में उसके पास जाते भी रहे, लेकिन जब ग्रामीणों ने उन्हें समझाया तो उन्होंने इस खेल को पहचान लिया और शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ितों का कहना है कि इस दबाव ने उन्हें मानसिक रूप से आहत किया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पादरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव में इस घटना की खूब चर्चा है। लोग कह रहे हैं कि अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई न करती तो मामला और बड़ा हो सकता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

Also Read
View All
31 दिन नॉन-स्टॉप एग्जाम, रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया कैलेंडर, 2 से 31 जनवरी तक बिना छुट्टी परीक्षा, रविवार को भी

अब खुले में अंडे बेचोगे तो फंसोगे, पैकिंग-लेबलिंग जरूरी, छह महीने बाद सख्त कार्रवाई, एफएसएसएआई ने दिए ये निर्देश

दो घंटे में बरेली से पहुंच जाएंगे आगरा, 7700 करोड़ की एक्सप्रेसवे परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, मथुरा हाथरस जाना भी हुआ आसान

शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

क्या आज आपकी दुकान की बारी, करोड़ों के बकाये पर निगम की सीलिंग स्ट्राइक, शोरूम–मार्केट बंद, व्यापारियों में खौफ

अगली खबर