बरेली

अम्मी के कहने पर प्रेमी संग फरार हुई युवती, धर्म बदलकर रचाया विवाह, अब चाचा ने दी जान की सुपारी

वीडियो में युवती ने अपना नाम रिफा बताया है। उसने कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अपने प्रेमी विष्णु के साथ गई थी। दोनों ने समाज की परंपराओं को तोड़ते हुए प्रेम विवाह किया है, जिसमें न तो किसी तरह की जबरदस्ती हुई और न ही किसी के दबाव में निर्णय लिया गया। उसने यह भी स्पष्ट किया कि विष्णु और उसके परिवार वालों ने कोई गलत कदम नहीं उठाया और उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

2 min read
May 26, 2025
मुस्लिम युवती ने धर्म बदलकर प्रेमी से किया विवाह (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सुभाषनगर क्षेत्र की एक युवती द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो ने जिले में सनसनी फैला दी है। वीडियो में युवती ने अपनी जान को खतरे में बताते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उसने आरोप लगाया है कि उसने अपनी इच्छा से पड़ोस में रहने वाले युवक विष्णु के साथ प्रेम विवाह किया है, लेकिन विवाह के बाद से उसके परिजन लगातार उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।

वीडियो में युवती ने अपना नाम रिफा बताया है। उसने कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अपने प्रेमी विष्णु के साथ गई थी। दोनों ने समाज की परंपराओं को तोड़ते हुए प्रेम विवाह किया है, जिसमें न तो किसी तरह की जबरदस्ती हुई और न ही किसी के दबाव में निर्णय लिया गया। उसने यह भी स्पष्ट किया कि विष्णु और उसके परिवार वालों ने कोई गलत कदम नहीं उठाया और उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

परिजनों ने ऑटो चालक को भी फंसाया

युवती ने वीडियो में बताया कि जब वह घर से निकली, तो उसकी अम्मी ने उसे स्वयं भेजा था, लेकिन अब वही उन्हें परेशान कर रही हैं और पुलिस में शिकायतें कर रही हैं। रिफा का कहना है कि विवाह के बाद जब वह अपने पति के साथ बाहर गई, तो रास्ते में एक ऑटो चालक ने उन्हें उनकी इच्छा से छोड़ा। परिजनों ने उस ऑटो चालक को भी झूठे आरोपों में फंसा दिया है, जबकि वह सिर्फ मदद कर रहा था और उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

चाचा ने दे दी गुंडों को मारने की सुपारी

वीडियो में रिफा ने आरोप लगाया है कि उसके चाचा ने उन्हें जान से मारने के लिए गुंडों को सुपारी दी है। उसका दावा है कि उनके पीछे कुछ अज्ञात लोग लगे हुए हैं, जो उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। उसने कहा हम लोग दिन-रात डर में जी रहे हैं। हमारी जान को खतरा है। कृपया हमें पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि हम चैन से अपना जीवन जी सकें।”

पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस

इस मामले को लेकर बरेली पुलिस ने संज्ञान लिया है। युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और युवती एवं उसके पति से संपर्क कर उनका पक्ष लिया जाएगा। यदि आरोपों में सच्चाई पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
हिंदू जागरण मंच के युवा नेता को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

अफीम की खेप लेकर बरेली पहुंचे कंडे मुंडा–बल्का मुंडा, झारखंड के पहाड़ी इलाकों में करते थे अवैध खेती, एएनटीएफ ने ऐसे दबोचा

ठंड के वार पर मेयर का पलटवार, जब ठिठुर रही थी बरेली, तब मैदान में उतरे उमेश गौतम, हजारों गरीबों तक पहुंचे कंबल-टोपी

छावनी परिषद बरेली में फिटनेस और संगीत का उत्सव, 12 को मिनी मैराथन, 27 को सांस्कृतिक संध्या

डी-फार्मा के नाम पर छात्रों से करोड़ों का खेल, फर्जी मार्कशीट थमाकर फरार हुए कॉलेज चेयरमैन और प्रबंधक, कोर्ट के आदेश पर FIR

अगली खबर