नगर निगम के बेलगाम बाबुओं के इश्क और मुश्क के चर्चे शहर में सुर्खियों में हैं। नगर निगम के बाबू नितिन और टैक्स बाबू सुनील राजपूत का मामला अभी थमा नहीं था कि नगर निगम के अय्यास बाबू की दिलफेंक मोहब्बत का किस्सा सामने आया है।
बरेली। नगर निगम के बेलगाम बाबुओं के इश्क और मुश्क के चर्चे शहर में सुर्खियों में हैं। नगर निगम के बाबू नितिन और टैक्स बाबू सुनील राजपूत का मामला अभी थमा नहीं था कि नगर निगम के अय्यास बाबू की दिलफेंक मोहब्बत का किस्सा सामने आया है। दो बच्चों के बाप निगम के बाबू ने खुद को कुंवारा बताकर एक सरकारी स्कूल की टीचर को अपने जाल में फांस लिया। घरवालों से नजरें चुराकर नगर निगम में काम का बहाना बनाकर बाबू स्कूल टीचर के साथ रातें गुजार रहा है। यहां तक कि उनके हिल स्टेशन पर घूमने जाने की भी बातें सरेआम हो रहीं हैं।
बरेली नगर निगम का ये बाबू लकधक कपड़े पहने हमेश टिंच रहता है। एक सरकारी डयूटी के दौरान पिछले साल बाबू की स्कूल टीचर से मुलाकात हुई। बाबू ने खुद को कुंवारा बताया, हालांकि टीचर पहले से शादीशुदा थी। दोनों के बीच बातें होने लगीं, बात जानू, मेरा शोना, मेरा बाबू और माई लव तक पहुंच गई। काफी दिनों से दोनों की मोहब्बत का किस्सा चल रहा था, लेकिन इसी दौरान स्कूल टीचर के घरवालों को इसकी भनक लग गई। दरअसल स्कूल टीचर ने नगर निगम के बाबू की खातिर अपने पति से तलाक भी ले लिया है।
स्कूल टीचर के घरवालों ने उसके पति से अनबन के बारे में पूछा। सरकारी स्कूल टीचर ने कई तरह के लांछन लगाकर पति से छुटकारा पाने की कोशिश की। स्कूल टीचर का पति भी इंजीनियर है। सूत्रों के मुताबिक दोनों में तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी दौरान नगर निगम के बाबू ने कर्मचारी नगर में स्कूल टीचर को एक घर किराये पर दिलवा दिया है। जहां उसका रोज का आना जाना है। नगर निगम में अतिरिक्त काम के बहाने का ओवरटाइम, इन दिनों कर्मचारी नगर में ही गुजर रहा है। स्कूल टीचर के पिता यूपी पुलिस में हैं। जल्द ही इस मामले में बाबू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
नगर निगम का ये बाबू पिछले दिनों भी सुर्खियों में रहा था। एक सफेद धातु के घोटाले में उस पर आरोपों की झड़ी लगी थी। अब निगम का बाबू बड़ी मुश्किल में आ गया है। प्रेमिका स्कूल टीचर से कुंवारा बताकर मोहब्बत की पींगे बढ़ाने का भी भांडा फूट चुका है। स्कूल टीचर को पता लग चुका है कि बाबू शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है, लेकिन बाबू की पत्नी और उनके घरवालों को नहीं पता है कि उनका मासूम और सीधा दिखने वाला बाबू कहीं और भी गुल खिला रहा है। जब घरवालों को उसकी सच्चाई का पता लगेगा तो बाबू अपनी सफाई कैसे और किस किसको कहां कहां किस मुंह से देगा।
पहले नितिन कुमार और फिर टैक्स विभाग के बाबू सुनील राजपूत ने नगर निगम को बदनाम किया। एक युवती को नौकरी का झांसा देकर उन पर अगवा करने समेत कई आरोप हैं। अब अय्यास बाबू के चर्चे शहर भर में हो रहे हैं। कर्मचारी नगर में लोगों पर रौब झाड़ने के लिये खुद को नगर निगम में अफसर भी बता रहा है। राजफाश होने के बाद बाबू के खिलाफ एफआईआर की तैयारी शुरू हो गई है। साथ घूमने गये पिकनिक की जगहों के फोटो भी जुटाये जा रहे हैं। शादीशुदा होकर स्कूल टीचर से लिवइन में रहने वाले बाबू पर एससीएसटी, दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मुकदमा हो सकता है।