बाड़मेर

स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, 1 लड़के के साथ मिली 6 लड़कियां, मच गया हड़कंप

Raid on Spa Center: पुलिस ने स्पा से छह युवतियों व एक युवक, जो वहां काम करता है उसे पकड़कर थाने लाई। पुलिस ने बीएनएस 170 के तहत कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया।

less than 1 minute read
Nov 22, 2024

Barmer News: बाड़मेर की कोतवाली पुलिस कृषि मंडी के सामने एक स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छह युवतियों और एक युवक को पकड़कर थाने ले गई। कोतवाली लेखराज ने बताया कि गोल्डन स्पा सेंटर पर स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची।

पुलिस ने स्पा से छह युवतियों व एक युवक, जो वहां काम करता है उसे पकड़कर थाने लाई। पुलिस ने बीएनएस 170 के तहत कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को पाबंद करने के बाद छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने नवो बाड़मेर अभियान के दौरान एक स्पा सेंटर पर छापा मारा और पुलिस को बुलाकर कार्रवाई करवाते हुए 4 युवतियों व 2 युवकों को दस्तयाब करवा कर थाने भेजा था।

दरअसल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर चामुंडा चौराहे के पास एक स्पा सेंटर के आगे पहुंची तो संचालक ने हड़बड़ा कर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया, जिसके बाद जिला कलक्टर को शक हुआ और तुरंत अतिरिक्त जिला कलक्टर, एसडीएम व यूआईटी सचिव ने दरवाजा तोड़कर अंदर तलाशी ली तो स्पा सेंटर के अलग अलग कमरों में 4 युवतियां और 2 युवक मिले, जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम को मौके पर बुलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चार युवतियों और दो युवकों को दस्तयाब कर कोतवाली थाने ले गई।

Also Read
View All

अगली खबर