बाड़मेर

Balotra News: घर से लापता किशोरी का झाड़ियों में मिला शव, आ रही थी तेज दुर्गंध, इस वजह से हुई मौत

दो दिन पहले लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी का शव बालोतरा-सांचौर मेगा हाइवे किनारे झाड़ियों में मिला। शव की स्थिति बेहद खराब थी और आसपास तेज दुर्गंध फैल रही थी।

less than 1 minute read
Aug 18, 2025
झाड़ियों में मिला शव (वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर)

बालोतरा: जसोल थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी का शव रविवार को बालोतरा-सांचौर मेगा हाइवे के किनारे झाड़ियों में मिला। शव बरामद होने की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और करीब तीन घंटे तक हाइवे जाम कर दिया।


थानाधिकारी चंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 9.30 बजे असाड़ा हाइवे के किनारे झाड़ियों में लड़की का शव मिला। मृतका की पहचान असाड़ा गांव निवासी सोरकी पुत्री स्वर्गीय वालाराम देवासी के रूप में हुई, जो 15 अगस्त की शाम छह बजे से लापता थी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: पुलिस ने खड़े किए हाथ तो प्रोफेसर की नौकरी छोड़ चोरों को ढूंढ रही महिला, घर में हुई थी एक करोड़ की चोरी


तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर


जांच में सामने आया कि 15 अगस्त की शाम करीब 6.30 बजे किशोरी घर लौट रही थी। इस दौरान बालोतरा से सिणधरी जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह करीब 25 फीट दूर झाड़ियों में जा गिरी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई।


बता दें कि लोगों ने कार सवार घायलों को बाहर निकाला और बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। उस समय किसी को यह जानकारी नहीं मिली कि हादसे में किशोरी भी चपेट में आई थी।


शव मिलने पर बवाल


किशोरी के घर नहीं पहुंचने पर उसी रात उसके चचेरे भाई ने जसोल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार सुबह शव मिलने की जानकारी के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हाइवे पर जाम लगा दिया।


गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे


मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश की, लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे और शव उठाने नहीं दिया। सूचना पर विधायक अरुण चौधरी, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, डीएसपी सुशील मान मौके पर पहुंचे और परिजनों-ग्रामीणों से समझाइश की। वार्ता के बाद दोपहर 1:30 बजे जाम खोला गया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Roadways: जयपुर-टोंक बस किराया 10 रुपये बढ़ा! कोटा-सवाई माधोपुर के किराए में भी उछाल, यात्रियों में नाराजगी

Published on:
18 Aug 2025 09:44 am
Also Read
View All
मैराथन में ‘भाग भीमा, भाग भूरा’ का शोर, दादा-पोता-पोती की अनोखी रेस, 3 पोतियों ने दादा का हाथ थाम दर्ज की जीत

New Delimitation : राजस्थान में बाड़मेर-बालोतरा जिले का फिर बदला भूगोल, बायतु-गुड़ामालानी विधानसभा नए जिले में शामिल

Pachpadra Refinery: राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर आया नया अपडेट, इस दिन PM मोदी कर सकते है पचपदरा रिफाइनरी का उद्घाटन

Inspirational Story : राजस्थान के छोटे गांव की महिला ने अपने हुनर से बदली 40,000 महिलाओं की ज़िंदगी, विदेशों में भी है रूमा देवी की चर्चा

बालोतरा: अनियंत्रित होकर एसयूवी पलटी, 18 वर्षीय युवती की मौत, माताजी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

अगली खबर