Barmer News: प्रकरण दर्ज होने के बाद कांस्टेबल दामोदर ने तकनीकी जांच के जरिए साक्ष्य जुटाने शुरू किए। उन्होंने इंस्टाग्राम आईडी का यूआरएल प्राप्त कर उसका आईपी एड्रेस हासिल किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Barmer News: बाड़मेर कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाकर एक युवक की सगाई तुड़वाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, शहर निवासी कार्तिक पुत्र संपतराज ने रिपोर्ट दी कि 13 मई 2024 को उसकी सगाई एक युवती से तय हुई थी। इसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी होने वाली पत्नी को उसके खिलाफ गलत और अशोभनीय बातें बताईं तथा उसकी छवि धूमिल की। इसी कारण सगाई टूट गई और मानसिक प्रताड़ना के साथ-साथ शादी की तैयारियों पर किया गया खर्च भी व्यर्थ चला गया।
प्रकरण दर्ज होने के बाद कांस्टेबल दामोदर ने तकनीकी जांच के जरिए साक्ष्य जुटाने शुरू किए। उन्होंने इंस्टाग्राम आईडी का यूआरएल प्राप्त कर उसका आईपी एड्रेस हासिल किया। इसके बाद आईपीडीआर रिपोर्ट में आरोपी रंजत सेठिया पुत्र श्याम सुंदर सेठिया निवासी गायत्री मंदिर, धोरीमन्ना का नाम सामने आया।
पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खाते न बनाएं, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।