
एसीबी टीम की गिरफ्त में आरोपी प्राचार्य। फोटो: पत्रिका
दौसा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो दौसा चौकी टीम ने शुक्रवार को निजी बीएड कॉलेज के प्राचार्य को 5 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि कॉलेज के प्राचार्य एक छात्रा को प्रेक्टिकल में अच्छे नंबर देने के लिए रिश्वत मांग रहा था।
एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि दौसा चौकी को गत 1 जुलाई को छात्रा ने शिकायत कर बताया कि प्रेक्टिकल में अच्छे नंबर देने और उपस्थिति पूरी करने के लिए दौसा के जयपुर रोड स्थित ओम शिव महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का प्राचार्य 6 हजार रुपए मांगकर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया।
परिवादी से बातचीत में प्राचार्य से 5 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी दौसा के उपाधीक्षक नवल किशोर के नेतृत्व में निरीक्षक रमेश चन्द ने ट्रैप कार्रवाई कर कॉलेज के प्राचार्य राकेश कुमार चौबे निवासी श्रीराम विहार कॉलोनी जगतपुरा रेलवे स्टेशन के पास जयपुर को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर एसीबी टीम ने जांच शुरू की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
26 Jul 2025 11:30 am
Published on:
26 Jul 2025 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
