बाड़मेर

जिम ट्रेनर का एकतरफा प्यार: महिला डॉक्टर की एडिट फोटो भेज शादी तुड़वाई, ब्लैकमेल कर रुपए लिए, अवैध संबंध का दबाव बनाया

Barmer: महिला डॉक्टर को एकतरफा प्यार में जिम ट्रेनर परेशान कर रहा था। बार-बार फोन कर और अश्लील मैसेज भेजकर ब्लैकमेल भी किया। जब परिवार में विवाह की बात चलती तो वह एडिट की हुई तस्वीरें भेजकर रिश्ता तुड़वा देता था।

2 min read
Jun 21, 2025
जिम ट्रेनर का एकतरफा प्यार

Barmer News: बाड़मेर महिला थाना पुलिस ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित एक रेजिडेंट डॉक्टर को प्रताड़ित करने और ब्लैकमेल करने के आरोप में झालावाड़ निवासी एक जिम ट्रेनर जितेंद्र पुत्र भागीरथ (30) को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


बता दें कि महिला थाना प्रभारी मुकनदान ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर ने 10 जून 2025 को मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया गया कि झालावाड़ निवासी युवक फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था।


कॉलेज के समय से जान-पहचान थी


डॉक्टर ने रिपोर्ट में बताया कि वह युवक से कॉलेज के समय जान-पहचान में थी, लेकिन अब उसका उससे कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद युवक बार-बार परेशान कर रहा था। जब परिवार में विवाह या सगाई की बात चलती तो वह एडिट की हुई तस्वीरें भेजकर रिश्ता तुड़वा देता था। एक महीने पूर्व युवक बाड़मेर भी आ गया था और डॉक्टर से मुलाकात कर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया था।


मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था


20 जून को महिला डॉक्टर का जन्मदिन था। आरोपी झालावाड़ से बाइक पर सवार होकर बाड़मेर पहुंचा और केक लेकर सीधे डॉक्टर के हॉस्टल पहुंच गया। महिला की सूचना पर महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी कई महीनों से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। वह उसके दोस्तों व रिश्तेदारों को भी मैसेज करता था और यह कहता था कि डॉक्टर मेरी है, उसे किसी और की नहीं होने दूंगा। डॉक्टर ने बताया कि कोटा में पढ़ाई के दौरान आरोपी से सामान्य जान-पहचान हुई थी। उस दौरान एक साथ खिंचाई गई तस्वीर के नाम पर आरोपी उसे ब्लैकमेल कर चुका है और 20 हजार रुपए भी ले चुका है।

Published on:
21 Jun 2025 10:56 am
Also Read
View All
बाड़मेर में नए साल की पार्टी बनी जानलेवा; जोधपुर की अस्पताल में सोलर प्लांट श्रमिक की मौत, इलाके में भड़का आक्रोश

Barmer Honeytrap: युवती ने जिम में व्यापारी से की दोस्ती, फ्लैट पर बनाए अवैध संबंध, स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर 40 लाख की डिमांड

मैराथन में ‘भाग भीमा, भाग भूरा’ का शोर, दादा-पोता-पोती की अनोखी रेस, 3 पोतियों ने दादा का हाथ थाम दर्ज की जीत

New Delimitation : राजस्थान में बाड़मेर-बालोतरा जिले का फिर बदला भूगोल, बायतु-गुड़ामालानी विधानसभा नए जिले में शामिल

Pachpadra Refinery: राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर आया नया अपडेट, इस दिन PM मोदी कर सकते है पचपदरा रिफाइनरी का उद्घाटन

अगली खबर