बाड़मेर

Barmer Road Accident: SUV की टक्कर से ननद-भाभी की दर्दनाक मौत, 50 मीटर दूर उछलकर गिरीं, सड़क पर फैला खून

बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-68 पर तेज रफ्तार थार ने ननद और भाभी को कुचल दिया। रामदेवरा दर्शन कर लौट रहीं दोनों महिलाएं हाइवे पार कर रही थीं। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

2 min read
Dec 25, 2025
सड़क हादसे में ननद और भाभी की मौत (फोटो- पत्रिका)

Barmer Road Accident: बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-68 पर गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में ननद-भाभी की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार थार वाहन ने दोनों महिलाओं को टक्कर मार दी, जिससे वे उछलकर सड़क के दोनों ओर करीब 50 मीटर दूर जा गिरीं।

हादसे के बाद चालक थार लेकर मौके से फरार हो गया। घटना बोर चारणान टोल प्लाजा से करीब दो किलोमीटर पहले सुबह करीब 5 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, गुजरात के बनासकांठा जिले के कांकरेज थाना क्षेत्र के गिहोरी गांव के रहने वाले करीब 50 श्रद्धालु बस से रामदेवरा दर्शन के लिए गए थे।

ये भी पढ़ें

Udaipur Gang Rape: कंपनी के CEO सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता मैनेजर युवती ने बताई दर्दनाक दास्तां

दर्शन कर बुधवार रात वे लोग बस से वापस गुजरात लौट रहे थे। रास्ते में बस को हाइवे किनारे खड़ा किया गया और चालक डीजल लेने चला गया। इसी दौरान बस में सवार प्रेमी बहन (55) पत्नी दलश्योंगजी और उनकी भाभी तारा बहन (50) पत्नी अमृत बस से उतरकर हाइवे के दूसरी ओर जाने के लिए सड़क पार कर रही थीं।

तभी धोरीमन्ना से सांचौर की ओर जा रही तेज रफ्तार थार ने दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों महिलाएं उछलकर सड़क पर गिर पड़ीं और थार उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर काफी दूर तक खून फैल गया।

सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। एंबुलेंस की मदद से दोनों महिलाओं को धोरीमन्ना अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही धोरीमन्ना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।

थानाधिकारी दीप सिंह ने बताया, प्रारंभिक जांच में थार वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आई है। फरार वाहन और उसके चालक की तलाश के लिए टोल प्लाजा और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

जोधपुर में कबाड़खाने में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, टैंक-बैटरियां और अन्य केमिकल पदार्थ जलकर राख

Updated on:
25 Dec 2025 12:53 pm
Published on:
25 Dec 2025 12:33 pm
Also Read
View All
Barmer Honeytrap: युवती ने जिम में व्यापारी से की दोस्ती, फ्लैट पर बनाए अवैध संबंध, स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर 40 लाख की डिमांड

मैराथन में ‘भाग भीमा, भाग भूरा’ का शोर, दादा-पोता-पोती की अनोखी रेस, 3 पोतियों ने दादा का हाथ थाम दर्ज की जीत

New Delimitation : राजस्थान में बाड़मेर-बालोतरा जिले का फिर बदला भूगोल, बायतु-गुड़ामालानी विधानसभा नए जिले में शामिल

Pachpadra Refinery: राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर आया नया अपडेट, इस दिन PM मोदी कर सकते है पचपदरा रिफाइनरी का उद्घाटन

Inspirational Story : राजस्थान के छोटे गांव की महिला ने अपने हुनर से बदली 40,000 महिलाओं की ज़िंदगी, विदेशों में भी है रूमा देवी की चर्चा

अगली खबर