बाड़मेर

राजस्थान के DGP को राष्ट्रीय महिला आयोग ने किया तलब, इस चर्चित सुसाइड केस में लिया स्वत: संज्ञान

Barmer Suicide Case: राजस्थान के बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र में एक 31 वर्षीय विवाहिता की ब्लैकमेलिंग के कारण आत्महत्या का मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है।

2 min read
Jun 17, 2025
(फाइल फोटो), सोर्स- पत्रिका नेटवर्क

Barmer Suicide Case: राजस्थान के बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र में एक 31 वर्षीय विवाहिता की ब्लैकमेलिंग के कारण आत्महत्या का मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कड़ा रुख अपनाया है। आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने राजस्थान के डीजीपी को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप और मामले की गहन जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

NCW ने क्या कहा?

NCW ने सोमवार शाम को एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि आयोग ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। पोस्ट में कहा गया कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के बाड़मेर में एक बेहद परेशान करने वाले मामले का स्वतः संज्ञान लिया है, जहां 31 वर्षीय महिला ने बलात्कार की धमकियों और अश्लील वीडियो के साथ ब्लैकमेल किए जाने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

NCW अध्यक्ष विजया रहाटकर ने राजस्थान के डीजीपी को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया है। आयोग ने निष्पक्ष और समयबद्ध जांच और बीएनएस अधिनियम, 2023 और आईटी अधिनियम, 2000 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ऐसी घटनाएं एक महिला की गरिमा और सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन हैं। एनसीडब्ल्यू ने न्याय और रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए अनुकरणीय कार्रवाई का आह्वान किया है। 3 दिनों के भीतर एक कार्रवाई रिपोर्ट की मांग की गई है।

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर की आत्महत्या

पुलिस के अनुसार, विवाहिता ने लगातार ब्लैकमेलिंग और धमकियों से तंग आकर आत्महत्या की। मृतका के पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि आरोपी नवाबखां ने महिला को अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था। मृतका के चाचा की रिपोर्ट के अनुसार, शादी के 12 साल बाद गांव के ही नवाबखां ने महिला को बहला-फुसलाकर अपने प्रभाव में लिया और बलात्कार कर अश्लील वीडियो बनाए। वर्षों तक वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोषण करता रहा।

मृतका के चाचा दर्ज करवाया मामला

इसके बाद 10 जून को आरोपी ने फिर बलात्कार किया और अपने मित्रों से संबंध बनाने का दबाव डाला। विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी, जिससे आहत होकर महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चाचा ने आरोप लगाया कि 5 अक्टूबर 2024 को गिराब थाने में शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन आरोपी के प्रभाव के कारण थानाधिकारी ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। सामाजिक स्तर पर समझाइश की कोशिश भी नाकाम रही।

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी नवाबखां को जैसलमेर के झिनझिनयाली से 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।

Published on:
17 Jun 2025 02:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर