बाड़मेर

बाड़मेर: 5 दिन में दूसरी बार ज्वलनशील पदार्थ और तिरंगा झंडा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, जानिए क्या है मांग?

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। बता दें कि युवक पांच दिन में दूसरी बार अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा है।

less than 1 minute read
Aug 17, 2025
पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ युवक (फोटो- एक्स)

बाड़मेर: शहर के शास्त्री नगर स्थित पानी की टंकी पर शनिवार शाम एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया। स्थानीय निवासी कल्याण सिंह अपनी मांगों को लेकर ज्वलनशील पदार्थ और तिरंगा झंडा लेकर टंकी पर चढ़ गया। अचानक हुई इस घटना से पुलिस और प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।


जानकारी के अनुसार, युवक अतिक्रमण हटाने और गली में गंदे पानी की निकासी जैसी समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहा था। उसने टंकी पर चढ़कर "इंकलाब जिंदाबाद" और "प्रशासन होश में आओ" जैसे नारे लगाए। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़ा रहा।

ये भी पढ़ें

Barmer: अस्पताल के वार्ड में नाच-गाने के साथ फिल्मी अंदाज में बर्थडे पार्टी, वीडियो वायरल हुआ तो​ गिरी गाज


बीजेपी नेता मौके पर पहुंचे


करीब दो घंटे तक मशक्कत के बाद रात आठ बजे बीजेपी नेता स्वरूप सिंह खारा मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक से बातचीत कर उसकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया, जिसके बाद कल्याण सिंह नीचे उतर आया। इसके बाद पुलिस ने उसे थाने ले जाकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं और छोड़ दिया।


11 अगस्त को भी चढ़ा था टंकी पर


यही युवक 11 अगस्त को भी अपनी मांगों को लेकर इसी टंकी पर चढ़ा था। उस समय करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद भाजपा नेता ने फोन पर आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा था। प्रशासन ने तब उसकी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया था, लेकिन काम अधूरा रहने के कारण वह दोबारा टंकी पर चढ़ गया।


भाजपा नेता ने दिया आश्वासन


भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा ने कहा कि युवक की समस्याओं का नियमानुसार समाधान किया जाएगा। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण और पानी निकासी की दिक्कतों को दूर करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान श्रीअन्न उत्पादन में नंबर-1, लेकिन स्टार्टअप और प्रोसेसिंग यूनिट्स में पिछड़ा

Updated on:
17 Aug 2025 01:53 pm
Published on:
17 Aug 2025 01:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर