बाड़मेर

राजस्थान: सर्दी में गांव प्यासा…बॉर्डर के अंतिम गांव में पेयजल संकट, गोकुंड टूटा और बेरियां जर्जर

राजस्थान में बॉर्डर पर स्थित गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। छह महीने से दोनों ट्यूबवेल बंद होने से न पशुधन को पानी मिल रहा और न ग्रामीणों को राहत। गोकुंड टूटा और बेरियां जर्जर गई हैं।

2 min read
Dec 11, 2025
जर्जर कुंड (फोटो- पत्रिका)

बाड़मेर: भारत-पाक सीमा के आखिरी छोर पर बसे रोहिड़ी गांव में इस सर्दी ने राहत नहीं, बल्कि और गहरी व्यथा दी है। तापमान गिरते ही पानी की समस्या कम होने के बजाय और गंभीर हो गई है।

बता दें कि गांव में पिछले छह महीनों से दोनों सरकारी ट्यूबवेल खराब पड़े हैं। लेकिन विभागीय तंत्र को इसका पता तक नहीं। इससे गांव में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो चुकी है और हालात बिगड़ चुके हैं कि करीब एक हजार गोवंश तक प्यासा भटक रहा है।

ये भी पढ़ें

Vande Bharat: इंटरसिटी अभी अजमेर तक ही, पहली बार तीनों दिन वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही फुल

हर घर नल योजना अधूरी

सरकार की हर घर नल योजना ग्रामीणों के लिए अब व्यंग्य बन चुकी है। नलों में पानी महीने में मुश्किल से दो-तीन बार आता है। कई घरों में पिछले पखवाड़ेभर से एक बूंद पानी नहीं पहुंचा। योजनाओं के दावों और जमीनी स्थिति के बीच गहरी खाई साफ दिखती है।

दोनों ट्यूबवेल फेल

हाइवे किनारे स्थित मुख्य ट्यूबवेल दो महीने से बंद है। उससे जुड़ा गोकुंड भी क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण पशुधन के लिए बनाए गए इस जलस्रोत का उपयोग पूरी तरह रुक गया है। निजी कंपनी के सीएसआर फंड से बना दूसरा ट्यूबवेल, जो वर्तमान में पीएचईडी के अधीन है, वह भी खराब है। नतीजा सरकारी स्रोतों से पानी की आपूर्ति शून्य।

बेरियां भी टूट चुकी, मरम्मत आधी छोड़ दी

धोरे की ढलान पर स्थित पारंपरिक बेरियों का सहारा भी अब खत्म हो रहा है। बेरियां जर्जर हो गई हैं, सफाई व मरम्मत कार्य अधर में है और पानी तक पहुंचना भी जोखिम भरा हो गया है। महिलाओं और बच्चों को रेतीले ढोरों में गहरी बेरियों से पानी निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

गोवंश प्यासा, पशुपालकों पर दोहरी मार

रोहिड़ी गांव में इंसानों से ज्यादा पशुधन हैं और आजीविका का मूल आधार यही है। लेकिन पानी की किल्लत ने पशुपालकों को सबसे बड़ी चिंता दे दी है। हजार से अधिक गोवंश बिना पानी तड़प रहा है, जिससे बीमारी और मौत का खतरा बढ़ गया है। गांव में जहां रोजाना सैकड़ों लीटर पानी पशुधन को चाहिए होता है, वहां अब एक बाल्टी पानी का भी संकट खड़ा है।

रोहिड़ी गांव में दो ट्यूबवेल हैं, लेकिन दोनों ही बंद पड़े हैं। पीएचईडी अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, पर कोई जवाब नहीं मिलता। हर घर नल योजना के तहत पानी का सपना अभी अधूरा है।
-गिरधर सिंह रोहिड़ी, पूर्व सरपंच

ये भी पढ़ें

राजस्थान में शहरी विकास को नई रफ्तार: कहां-कहां बन रही स्मार्ट सिटी, छह शहरों को मिला विकास का खाका

Updated on:
11 Dec 2025 10:02 am
Published on:
11 Dec 2025 09:59 am
Also Read
View All
राजस्थान के युवक का सऊदी अरब से कब लौटेगा शव? हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा, बेटे की राह देख रहे परिजनों में आक्रोश

Barmer: थाने से चंद कदम दूर एमडी ड्रग्स की खुलेआम सप्लाई, युवक बोले- 5 साल से यही काम कर रहे हैं, माल में कोई कमी नहीं

Barmer: 200 ट्रैक्टर लेकर बाड़मेर कलक्ट्रेट का घेराव करने निकले किसान, कलक्टर-एसपी को बुलाने की मांग

राजस्थान की पहाड़ी पर विकसित हो रहा धुंधलेश्वर धाम, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत, वाहनों के लिए बन रहा नया रास्ता

पचपदरा रिफाइनरी से बदलेगी राजस्थान की तस्वीर? अगले साल से शुरू हो जाएगा उत्पादन, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

अगली खबर