बाड़मेर

Rajasthan Crime News : सिरफिरे युवक ने शिक्षकों पर चाकू से किया हमला, प्रिंसिपल गंभीर रूप से घायल

सिरफिरे की ग्रामीणों ने धुनाई कर दी, जिसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

less than 1 minute read

Balotra News : बालोतरा. जिले के सिवाना क्षेत्र के धारणा गांव के राउप्रावि चूली बेरा में शुक्रवार दोपहर को एक सिरफिरे युवक ने दिनदहाड़े ​शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया। युवक स्कूल में चाकू के साथ पेट्रोल भी लेकर गया था। हमले में स्कूल प्रधानाध्यापक हरदयाल सैनी निवासी जयपुर, ​शिक्षक सुरेश राजपुरोहित निवासी जागसा व ग्रामीण भीखाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बालोतरा के जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर एम्स रेफर किया गया। दोनों ​शिक्षकों की हालत खतरे में बताई जा रही है। घटना की जानकारी पर सिवाना डीएसपी व सिवाना पुलिस के अलावा आसपास के थानों की पुलिस भी पहुंची।

घटना से आक्रो​शित ग्रामीणों ने स्कूल में धरना देकर सड़क मार्ग भी बंद कर दिया। इसके बाद बालोतरा एसपी कुंदन कंवरिया व एएसपी धर्मेन्द्रसिंह यादव भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों, विद्या​र्थियों व ​शिक्षकों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। ग्रामीणों से समझाइश भी। पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा के सुपरविजन में एक एसआइटी का गठन किया गया। सिरफिरे की ग्रामीणों ने धुनाई कर दी, जिसे बालोतरा जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

Updated on:
19 Jul 2024 07:23 pm
Published on:
19 Jul 2024 07:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर